बरेली (ब्यूरो)। दीवाली नजदीक आते ही मार्केट में लोगों की भीड़ नजर आने लगी है। कोरोना के बाद अब स्थितियां नॉर्मल हो चुकी हैं। मार्केट से लेकर घरों तक हर कोई फेस्टिवल सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहा है। मार्केट ने रफ्तार पकड़ी है तो पब्लिक भी फेस्टिव सीजन को यादगार बनाने में जुटी हुई है। लोग जमकर खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में डिजाइनर लाइट और कंडील की खासी डिमांड बनी हुई है। रंग-बिरंगी चमकीली लाइटों से बाजार पटा हुआ है। इंटीरियर में चार चांद लगाने को मार्केट तैयार है।

चाइनीज की चमक फीकी
कोरोना की वजह से चीन भारतीयों के पहले ही निशाने पर था। इसके चलते चाइनीज प्रोडक्ट्स की आपूर्ति और मांग करीब 85 फीसद तक गिर गई। मार्केट में इस बार चाइनीज लाइट और चाइनीज सामान की बिक्री नहीं हो रही है। लोग भारत में बने उत्पादों को ही पंसद कर रहे हैं। मेड इन इंडिया में स्पेशल लेजर लाइट, डीजे बॉल, फ्रूट लाइट, झालर की खूब बिक्री हो रही है। हालांकि इसके रेट चाइनीज झालर के मुकाबले कुछ ज्यादा है लेकिन लोग देशी झालरों को ही तवज्जो दे रहे हैं।

राइस लाइट का क्रेज बरकरार
दीवाली पर सबसे ज्यादा राइस लाइट की बिक्री होती है। चाइनीज झालर का विरोध होने के बावजूद राइस लाइट का क्रेज बरकरार है। देशी राइस लाइट की 50 रुपये से शुरुआत है। वहीं स्पेशल लेजर लाइट के दाम कुछ ऊंचे हैं। यह 3000 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा फ्रूट लाइट में पाइनएपल और अनार के शेप में बने लाइट की भरमार है। रोज और स्टार लाइट की भी बिक्री जोर पकड़ रही है।

नियोन लाइट ने खींचा ध्यान
मार्केट में नियोन लाइट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मध्यम चमक वाली रेस्टोरेंट लाइट की तरह प्रभावित करती है। पांच मीटर की नियोन लाइट के दाम 700 रुपये हैं। इस बाद मार्केट में स्पेशल बैलून लाइट झालर आई हैं। एक बैलून में तमाम लाइट भरी होने से इंटीरियर की शोभा बढ़ाने में सक्षम है। इसके अलावा रिंग लाइट और तोरण की भी खासी डिमांड है।

एक प्रोडक्ट दो काम
कोरोना के बाद मिड रेंज सामान की जबरदस्त डिमांड है। ऐसे में ब्रांडेड कंपनियों ने एक प्रोडक्ट दो काम वाले आईटम्स मार्केट में उतारे हैं। इसमें डीजे बॉक्स लाइट प्रायोरिटी पर है। इसमें म्यूजिक के साथ लाइट जल रही है जो काफी पसंद की जा रही है। डीजे बॉक्स लाइट की कीमत 550 रुपये से शुरुआत होती है। इसके अलावा स्पीकर के साथ डीजे लाइट मिल रही है।

फेरी लाइट है खास
टेेंपल की सजावट के लिए भी मार्केट मेें कई तरह की झालर मौजूद हैं। इस बार फेरी लाइट की मार्केट में खास है। इसमें भगवान लक्ष्मी, गणेश, हनुूमान के बने हुए हैं इसकी लाइट जलाने के लिए किसी बोर्ड या स्विच की जरुरत नहीें पड़ती। ये बैटरी से चलती है और लाइट एक बटन से ऑन हो जाती है। ये बहुत कलरफुल है। वहीं स्टाइलिश कैंडल लाइट और डिजाइनर दीये भी मौजूद हैं।


लाइट : रेट
स्टाइलिश कैंडल : 20 रुपये
राइस लाइट : 50 रुपये
नियोन लाइट : 700 रुपये
फेरी लाइट : 250 रुपये
डीजे बॉल : 200 रुपये
डीजे बॉक्स लाइट : 550 रुपये
स्पीकर विद डीजे लाइट : 300 रुपये
रिंग लाइट : 1200 रुपये
बैलून लाइट झालर : 600 रुपये
कलरफुल लाइट : 150 रुपये
एलईडी : 110 रुपये
फ्रूट पाइनएपल और अनारस : 360 रुपये
रोज और स्टार लाइट : 150 रुपये
कंडील : 100 रुपये

::: बातचीत :::

फेस्टिव सीजन की शुरुआत होते ही मार्केट मेें रौनक आई है। पब्लिक जमकर खरीदारी कर रही है। ऑनलाइन मार्केट से बिजनेस थोड़ा प्रभावित रहा लेकिन मार्केट पूरी तरह रंग में आ रहा है।
- सौरभ भसीन, संगम एप्लांसेस

लोगों में जागरुकता बढ़ी है। ग्राहक चाइनीज झालर को पूरी तरह नकार दे रहे हैं। देशी समान और लाइट्स मार्केट में उतारे गए हैं। यही वजह है कि मेड इन इंडिया की मांग बढऩे से इसकी वैराइटी बढ़ी है।
- संजीव चांदना, पुनीत ट्रेडर्स