टेस्ट कराने के लिए सीओ ने शुरू किया प्रोसेस
लखनऊ एफएसएल से फोन पर किया संपर्क
BAREILLY: रामपुर गार्डन डकैती में दस दिन बाद भी सफलता ना मिलने पर अब पुलिस ने नौकरों का लाई डिटेक्टर कराने का फैसला किया है। जल्द ही मामले की एफआईआर और क्वेश्चनैयार लखनऊ की फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री में भेजे जाएंगे। दूसरी ओर नए कोतवाल ने भी जांच तेज कर दी है।
अब सिर्फ बचा है आख्िारी रास्ता
पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी रामपुर गार्डन में कोई सफलता नहीं मिल सकी है। नौकरों और ड्राइवरों से लंबी पूछताछ के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका। नौकरों ने कुछ क्लू तो दिए लेकिन पुलिस उसे सबूत में नहीं बदल सकी। अब पुलिस ने आखिरी रास्ता अपनाते हुए घर के मेन नौकरों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने का डिसीजन लिया है।
टेस्ट के लिए लखनऊ जाएंगे नौकर
थर्सडे को सीओ सिटी फर्स्ट ने लखनऊ की फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री में फोन से संपर्क किया। फोन पर बातचीत के बाद सीओ ने जल्द ही मामले की पूरी डिटेल भेजने की बात कही है। इसके लिए पुलिस मामले की एफआईआर और एक क्वेशचनैयार तैयार करके भेजेगी। फिर एफएसएल से डेट मिलने के बाद सभी को लखनऊ टेस्ट के लिए लेकर जाएगा।
नए कोतवाल पहुंचे कोठी
नए कोतवाल अनिल समानिया ने भी डकैती की जांच तेजी से शुरू कर दी है। थर्सडे दोपहर वह क्राइम ब्रांच की टीम के साथ कोठी में जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां पर घर के मालिक से पूछताछ की और पूरे घर की जांच कर नक्शा तैयार किया। वहीं इस मामले में वेडनसडे देर रात फैसला लेते हुए कोतवाल अनिल ने नौ दिनों से कोतवाली में बैठाए गए नौकरों को छोड़ दिया। अभी तीन युवकों को पुलिस ने बैठा रखा है। इनमें से दो युवकों को पुलिस ने ट्यूजडे को पकड़ा था जबकि एक युवक बीसीबी का स्टूडेंट है जिसे पुलिस ने छोड़ने के बाद दोबारा पकड़ा है।
सस्पेंडेड पुलिसकर्मी भी हैं इंवॉल्व
एसएसपी ने इस मामले में एसएचओ, चौकी इंचार्ज और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है लेकिन सभी से इस केस में अभी भी हेल्प ली जा रही है क्योंकि उन सभी को इस संबंध में ज्यादा जानकारी है। थर्सडे को सीओ सिटी ने पूर्व एसएचओ व पूर्व चौकी चौराहा चौकी इंचार्ज के साथ मीटिंग की।