BAREILLY: आरटीओ ऑफिस में कुछ प्राइवेट वर्कर्स द्वारा धन-वसूली की शिकायत कमिश्नर से की गई है। बरेली ऑटो रिक्शा चालक कल्याण सोसायटी के सदस्यों ने जिला महासचिव गुरूदर्शन सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से यह शिकायत की है। ज्ञापन में कहा गया है कि आरटीओ ऑफिस में विभागीय लोगों ने कुछ प्राइवेट युवकों को लगा रखा है। ये युवक लाइसेंस के लिए पहुंचने वाले लोगों से मनमाने तरीके से पैसे की डिमांड करते हैं। आरोप है कि विभागीय कर्मचारी आवेदकों से सीधे बात नहीं करते और बीच में इन प्राइवेट युवकों को लगा देते हैं। यहीं से शुरू हो जाता है धन-वसूली का खेल। यहां डिफरेंट लाइसेंस के लिए म्,00 से लेकर ब्,000 रुपए तक की अवैध वसूली किए जा रहे हैं। विरोध करने पर विभागीय चक्कर कटवाए जाते हैं और कई बार मारपीट की भी नौबत उत्पन्न हो चुकी है। ज्ञापन देने वालों में तेगराज बबलू, नवाी मोहम्मद, इसरार भाई, इम्तियाज रजा, राजीव गुप्ता, आनंद कुमार आदि का नाम शामिल है।