बरेली : बेखौफ बदमाशों ने थर्सडे को दिनदहाड़े लूट की एक और बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से 40 लाख का कैश निकालकर ले जा रहे एक चिटफंड कंपनी के दो अफसरों को दिनदहाड़े घेर लिया। तमंचे के बल पर दोनों को कब्जे में लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने हवाई फाय¨रग कर बदमाशों ने बैग छीन लिया। घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। पुलिस ने कांबिंग की, मगर लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। सूचना पर डीआइजी, एसएसपी, एसपी ग्रामीण समेत आला अफसरों ने मौका मुआयना किया।
देती है महिलाओं को लोन
कस्बा के मोहल्ला महादेवपुरम में सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के नाम से चिटफंड कंपनी है। यह कंपनी महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें लोन देने का काम करती है। थसर्ड दोपहर कंपनी के एरिया मैनेजर मानसिंह और ब्रांच मैनेजर दीपक चौधरी पंजाब नेशनल बैंक की नगरपालिका स्थित शाखा से 40 लाख रुपये निकालने पहुंचे। बैंक शाखा में इतनी बड़ी रकम उपलब्ध नहीं थी, इसलिए पीएनबी के ब्रांच मैनेजर ने ट्रांजेक्शन करके स्टेट बैंक शाखा से इन दोनों अफसरों को 40 लाख रुपये का कैश निकलवा दिया।
रुपए लेकर लौट रहे थे
करीब 1. 50 बजे दोनों अफसर कैश दो बैगों में लेकर बाइक से कंपनी कार्यालय की ओर चल दिए। करीब 2:10 बजे दफ्तर से महज 200 मीटर पहले शेरगढ़ बस अड्डे के पास उनका पीछा कर रहे दो मोटर साइकिलों में से एक पर बैठे तीन बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे अपनी मोटर साइकिल लगा दी। बाइक रुकते ही दो बदमाशों में से एक ने उनके सीने पर तमंचा तान दिया। दूसरे बदमाश ने उनसे बैग लूट लिए। बाइक एरिया मैनेजर चला रहे थे। बताते हैं कि एक बैग बीच में रखा था जिसमें पांच लाख रुपये थे, जबकि ब्रांच मैनेजर के पीछे टंगे बैग में 35 लाख रुपये थे। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने हवाई फाय¨रग भी की। धमकी दी कि शोर मचाने पर वे उन्हें गोली मार देंगे। एक बदमाश मोटरसाइकिल स्टार्ट किए खड़ा रहा और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश उनके पीछे खड़े होकर निगरानी कर रहा था।
लूट के बाद भाग निकले बदमाश
लूट के बाद दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चारों बदमाश रामलीला मैदान होते हुए नैनीताल रोड पर आने के बाद बरेली की दिशा में भाग निकले। कंपनी के अफसरों ने हड़बड़ाहट में बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान बदमाशों ने पीछा करने पर हवाई फायर भी किया। बदहवास दोनों अफसर रामलीला मैदान में कैंप किए पीएसी के पास भी मदद के लिए पहुंचे। पीएसी के लोगों ने उनकी बात पर तवज्जो नहीं दी। लुटने के बाद दोनों अफसर मोटरसाइकिल से थाने पहुंचे। सूचना सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए। बदमाशों की तलाश शुरू की गई मगर कोई सुराग नहीं लगा। सूचना मिलने के बाद एसपी देहात बृजेश श्रीवास्तव बहेड़ी पहुंचे। बाद में डीआइजी आरकेएस राठौर और फिर एसएसपी धर्मवीर यादव कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे।