बरेली। दहेज लोभी अपनी मांग पूरी करने के लिए विवाहिताओं को प्रताडि़त करने के नए-नए तरीके ढूंढते हैं। अब एक युवक मांग पूरी ने होने पर अपनी पत्नी को पागल बताकर मानसिक अस्पताल के बाहर छोड़ गया। उसके परिवार को जानकारी मिली तो वह उसे घर लेकर गए। पीडि़ता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।

तीन साल पहले हुई शादी

फरीदपुर क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2017 में आंवला क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। वह मरचेंट नेवी में कार्यरत हैं। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति व ससुराल वाले उन्हें दहेज में लग्जरी कार और 25 लाख रुपए की मांग को लेकर प्रताडि़त करने लगे। मांग पूरी न हुई तो उसे पागल बताने लगे। साठगांठ करके मानसिक चिकित्सालय में इलाज भी शुरू करा दिया। परेशान होकर पीडि़ता ने अपने माता-पिता को मामले की जानकारी दी तो उन्होंने इसका विरोध किया। इस पर वर्ष 2018 अप्रैल में ससुराल वाले उसे मानसिक अस्पताल के बाहर छोड़ गए। किसी तरह वह अपने मायके पहुंची। कुछ समय बाद जानकारी मिली की पति ने दूसरी शादी कर ली है। काफी बातचीत के बाद भी मामले का हल न निकलने पर वह ट्यूजडे को मामले की शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।