क्लासिक लॉ कॉलेज के सामने छात्रों में मारपीट, बाइक में लगाई आग
>
BAREILLY: कहने को तो ये लॉ के स्टूडेंट्स हैं। अपने घर से कानून का पाठ पड़ने कॉलेज आते हैं पर कॉलेज के बाहर खुद ही कानून को तोड़ने में गुरेज नहीं किया। हम बात कर रहे हैं क्लासिक लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स की, जिन्होंने कॉलेज के सामने जमकर मारपीट की और फिर एक ने दूसरे की बाइक में आग लगा दी। इससे पहले वे कानून के हत्थे चढ़ते वह रफूचक्कर हो गए। मारपीट का शिकार छात्र झगड़े की वजह फोन पर गाली-गलौच बता रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
फोन पर गालियां देना वजह
क्लासिक लॉ कालेज में पवन और तरुण बीए एलएलबी के स्टूडेंट हैं। पवन बुखारा कैंट और तरुण हजियापुर बारादरी का रहने वाला है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा है। पवन के छोटे भाई शिवम के दोस्त सचिन ने पुलिस को बताया कि शिवम उसे घर बुलाने आया और कहा कि पवन पुलिया के पास बुला रहा है तो वह पवन से मिलने चला गया। यहां पर तरुण अपने चार-पांच दोस्तों के साथ आ गया और झगड़ा करने लगा। सभी ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसकी बाइक में आग लगा दी। सचिन ने पुलिस को यह भी बताया कि तरुण पवन को फोन पर कई दिनों से गालियां दे रहा था।
कॉलेज मैनेजमेंट है चुप
घटना कॉलेज के गेट पर हुई है लेकिन कॉलेज मैनेजमेंट इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है। हालांकि कॉलेज के गेट पर तैनात गार्ड सुनील ने बताया कि वह अंदर था, तभी झगड़ा होने की आवाज आई और बाइक में आग लगा दी गई। वहीं कॉलेज के लेक्चरार हरिओम ने भी बताया कि वह क्लास ले रहे थे कि तभी बाइक में आग लगाने की सूचना मिली।
कॉलेज के छात्रों के बीच मारपीट और बाइक में आग लगाने का मामला सामने आया है। अभी झगड़े की असली वजह पता नहीं चली है। मामले की जांच की जा रही है।
-देवेश चौहान, एसएचओ सुभाषनगर