बीसीबी स्टूडेंट लीडर लॉ स्टूडेंट के साथ हुआ गायब, बारादरी पुलिस कर रही जांच

>

BAREILLY: बीसीबी का स्टूडेंट लीडर लॉ की स्टूडेंट को लेकर फरार हो गया है। दोनों के बीच में काफी समय से अफेयर चल रहा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्टूडेंट लीडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस मामले में स्टूडेंट लीडर के साथियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। दोनों की लोकेशन इलाहाबाद में मिल रही है।

मोबाइल नंबर स्विच ऑफ

रवींद्र जयसवाल (परिवर्तित नामम) मूलरूप से पीलीभीत के बिलसंडा का रहने वाला है। वह बरेली में प्रेमनगर एरिया में किराए के मकान में रहता है। वह बरेली कालेज में स्टूडेंट है और प्राइवेट जॉब करता है। वह छात्र चुनाव भी लड़ चुका है। उसका संजयनगर बारादरी निवासी एक छात्रा से अफेयर चल रहा है। छात्रा बीसीबी में लॉ की पढ़ाई कर रही है। सैटरडे को दोनों अचानक घर से गायब हो गए। काफी तलाशने के बाद भी पता न चलने पर परिजनों ने बारादरी पुलिस से मामले की शिकायत की। स्टूडेंट लीडर और छात्रा के मोबाइल भी बंद जा रहे हैं। पुलिस ने मौके इस मामले में बीसीबी के एक अन्य स्टूडेंट लीडर को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। गायब होने से पहले स्टूडेंट लीडर दूसरे स्टूडेंट लीडर से मिलने गया था।

स्टूडेंट लीडर छात्रा को लेकर फरार हो गया है। दोनों को मोबाइल स्विच आफ जा रहा है। दोनों की लोकेशन इलाहाबाद मिल रही है।

मोहम्मद कासिम, एसएचओ बारादरी