- एसपी सिटी ने भी माना कि बढ़ गई हैं चोरी की घटनाएं

- पुलिस की कोशिश के बावजूद थम नहीं रहीं चोरी की वारदातें

BAREILLY: सिटी में जहां पुलिस लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में बिजी है, वहीं चोर चोरी करने में। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद चोरी की घटनाएं हो रही हैं। एसपी सिटी भी चोरी की वारदातें होने की बात स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर को ज्यादा प्रियॉरिटी दे रहे हैं। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस चाहे जो भी प्रयास कर रही है, लेकिन चोरों व स्नैचरों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है।

क्ब् दिन में क्ख् चोरी की घटनाएं

सिटी में क्ब् दिन में क्ख् चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। चोर हर बार अपना एरिया बदल रहे हैं। सबसे ज्यादा वारदातें बारादरी थाना एरिया में हो रही हैं। चाहे सीआईएसफ इंस्पेक्टर हों या कर्नल या फिर लेखपाल, किसी के भी घर को चोर निशाना बना रहे हैं।

अधिक संख्या में फोर्स तैनात

सावन व रमजान एक साथ होने के चलते सिटी में अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। थानों और ऑफिसेस में डयूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की भी डयूटी फील्ड में लगा दी गई है। पुलिस शाम के वक्त ऑल ऑउट स्कीम भी लगा रही है, बावजूद इसके चोरी और स्नैचिंग की घटनाएं थम नहीं रही हैं।

गर्मी और पॉवरकट का उठा रहे फायदा

अधिकांश चोरी की घटनाओं में चोरों ने गर्मी का फायदा उठाया है। गर्मी और बिजली की प्रॉब्लम होने से ज्यादातर लोग कमरों से बाहर या छत पर सो रहे हैं। चोर इसी का फायदा उठा रहे हैं।

तीन से अधिक चोरी होने पर हटेंगे प्रभारी

सिटी में हो रही ताबड़तोड चोरी की घटनाओं को एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा भी स्वीकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार गश्त होने के बावजूद चोरी होना थाना पुलिस की लापरवाही है। चोरी की घटना को रोकने के लिए चार प्वाइंट पर कार्ययोजना बनाई जाएगी। इनमें से एक ही एरिया में लगातार तीन से अधिक चोरी व स्नैचिंग की घटना होने पर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को हटा दिया जाएगा।