-खरीदने के बहाने लैपटाप चोरी कर हो जाते थे फरार
-बटलर प्लाजा से चोरी का लैपटाप बेचते हुए गिरफ्तार
BAREILLY: भांजा एक नंबरी तो मामा दस नंबरी। जी हां कुछ इसी तरह से मामा-भांजे मिलकर खरीददारी करने के बहाने दुकान पर जाते और फिर लैपटाप या अन्य सामान लेकर फरार हो जाते। ऐसे ही मामा-भांजे को कोतवाली पुलिस ने बटलर प्लाजा से चोरी का लैपटाप बेचते हुए पकड़ा है। दोनों के पास से लैपटाप बरामद कर लिया है।
एक रहता था बाइक पर सवार
सैनिक कॉलोनी, बारादरी निवासी चंद्रमोहन का लैपटॉप दस दिन पहले एक युवक उनकी शॉप पर लैपटॉप का चार्जर खरीदने पहुंचा। वह चार्जर दिखाने लगे इसी दौरान वह लैपटॉप लेकर चलता बना। वह पहले से बाइक पर तैयार दूसरे युवक के साथ आसानी से फरार हो गया।
दोनों हैं स्टूडेंट
ट्यूजडे को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली दो युवक बटलर प्लाजा में चोरी का लैपटाप बेच रहे हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। दोनों की पहचान मोहनपुर नकटिया निवासी गौरव सोनकर और आकाश के रूप में हुई है। आकाश, गौरव का रिश्ते में मामा हैं। दोनों ने चंद्रमोहन की शॉप से लैपटाप चोरी किया था। वहीं गौरव का कहना है कि तीन दिन पहले उसे नकटिया के रहने वाले युवक ने उसे क्भ् हजार रुपये में लैपटाप बेचा था। उसने 7 हजार रुपये एडवांस में दे दिए थे। वह बटलर में चार्जर खरीदने आए थे और पकड़ गए।
बारादरी एरिया से दोनों ने लैपटाप चुराया था। दोनों को बटलर से चोरी का लैपटाप बेचते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
राम नारायण, एसएसआई कोतवाली