आराम फरमाने में कोतवाली सेकेंड

डीआईजी की स्पेशल टीम की छापेमारी में सिटी पुलिस फिसड्डी साबित हुई। बता दें कि अकेले आई नेक्स्ट टीम ही इसकी गवाह थी। इसके लिए 35 पुलिसवालों पर कार्रवाई भी हो चुकी है लेकिन इसमें भी बाजी मारी है इज्जतनगर थाने के पुलिसकर्मियों ने। दूसरा नंबर है कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस का। इज्जतनगर थाने के पुलिसकर्मियों के बाद सबसे ज्यादा कार्रवाई कोतवाली के पुलिसकर्मियों पर ही हुई है.  क्यूआरटी भी इसमें पीछे नहीं है। कार्रवाई वाले थानों में किला व सीबीगंज के पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

छुपाते भी हैं लापरवाही

पुलिसकर्मी ड्यूटी में लापरवाही करने के साथ-साथ इसे छुपाने में भी उस्ताद हैं। ड्यूटी चार्ट ही गलत तैयार करते हैं। थर्सडे को स्पेशल टीम की रेड में ये बात भी उजागर हुई। डीआईजी के निर्देश पर एसपी सिटी ने 1 हेड कांस्टेबल व 34 कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा दो चौकी इंचार्ज से भी जवाब मांगा गया है। इसमें किला चौकी इंजार्ज केके दीक्षित तथा चौकी इंचार्ज मलूकपुर तेजवीर सिंह शामिल हैं। डीआईजी की स्पेशल टीम और आई नेक्स्ट के ज्वाइंट अभियान के तहत जो पुलिसकर्मी सोते व अबसेंट मिले और जिन्हें लाइन हाजिर किया गया, आई नेक्स्ट आपको उन सभी के नाम भी बता रहा है।

इज्जतनगर थाना - 12 कांस्टेबल लाइन हाजिर

* कांस्टेबल अनिल कुमार और सुनील कुमार पांडे की ड्यूटी इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मंडी एरिया में थी। दोनों ड्यूटी से गायब मिले थे।

* बैरियर नंबर 2 से रिठौरा तक पीलीभीत रोड पर कांस्टेबल ओमप्रकाश तथा हासिम की गश्त पर ड्यूटी लगी थी लेकिन पूरी रोड चेक करने के बाद भी दोनों कहीं नजर नहीं आए।

* महानगर कॉलोनी तथा आशुतोष सिटी में कांस्टेबल मुनेश व जितेंद्र की गश्त ड्यूटी थी लेकिन दोनों नदारद मिले।

* इसके अलावा उमेश कुमार, शशिकांत, प्रदीप कुमार, महेंद्र प्रताप, बनवारी लाल, कमलेश कुमार को भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

8 कांस्टेबल लाइन हाजिर

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांस्टेबल भूरी सिंह, अश्वनी कुमार, रिषीपाल, दिनेश कुमार शर्मा, लवकुश, लाखन सिंह, हुकुम सिंह व रजनेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। कांस्टेबल भूरी सिंह रोडवेज बस अड्डे पर आराम से लेटकर सो रहे थे। इसके अलावा अश्विनी कुमार पुलिस चौकी स्टेशन रोड के बाहर कुर्सी पर बैठकर सोते हुए मिले थे।

बारादरी थाना

2 कांस्टेबल लाइन हाजिर

बारादरी थाना क्षेत्र में ड्यूटी से अबसेंट मिलने पर विक्रम नाथ तथा कर्णवीर सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।

क्यूआरटी- 6 कांस्टेबल

लाइन हाजिर

कांस्टेबल उमेश कुमार, प्रदीप कुमार, मुशर्रफ अली, दीनानाथ गंगवार, महेंद्र तथा ड्राइवर चरनजीत सिंह क्यूआरटी वैन के अंदर आराम फरमा रहे थे। सिर्फ एचसीपी जितेंद्र पाल सिंह ही अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे थे। ड्यूटी पर सोने वाले सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

किला थाना

1 हेड कांस्टेबल और 5 कांस्टेबल लाइन हाजिर

* हेड कांस्टेबल वृक्षपाल की ड्यूटी किला थाना एरिया में थी। वह ड्यूटी के दौरान अबसेंट पाए गए थे।

* इसके अलावा किला एरिया में ड्यूटी

पर तैनात कांस्टेबल शेर सिंह,

नीरज मिश्रा, करतार सिंह, दिनेश कुमार व अनुज कुमार को भी लाइन हाजिर

किया गया है।

सीबीगंज थाना :  1 कांस्टेबल लाइन हाजिर

अनवार अहमद की ड्यूटी चीता 24 पर थी पर चेकिंग के दौरान वह बार-बार अपनी लोकेशन गलत बता रहे थे। कभी आम्रपाली मॉल तो कभी बिधौलिया गेट बता रहे थे।