नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा बता डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने की कार्रवाई
एडमिनिस्ट्रेशन पर बेवजह कार्रवाई का आरोप, हाईकोर्ट जाने की तैयारी
>
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने मंडे को केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के चाचा जसवंत प्रसाद बब्बू की जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। सिविल लाइंस एरिया में नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में एडमिनिस्ट्रेशन ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान एडमिनिस्ट्रेशन को विरोध का सामना भी करना पड़ा। वहीं पूरे मामले को लेकर बब्बू ने जमीन को लेकर एडमिनिस्ट्रेशन की मंशा पर सवाल उठाए। साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से उन्हें बेवजह परेशान करने और इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही।
एडमिनिस्ट्रेशन चला रहा अभियान
डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन नजूल की जमीन पर अवैध कब्जे हटाने को लेकर काफी समय से अभियान चला रहा है। मंडे को सिविल लाइंस एरिया में प्लॉट नं। भ्भ् से अवैध कब्जा हटाने एसडीएम सदर रजनीश राय और सीओ फर्स्ट डॉ। अरुण कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम पहुंची। गेट पर अंदर से ताले लगे देख टीम ने संपत्ति को नजूल की जमीन घोषित करता हुआ बोर्ड लगा दिया। इसकी जानकारी होते ही वहां पहुंचे बब्बू ने जमीन पर अपना हक जताते हुए इसके कागजात दिखाए और जमीन पर अपने पक्ष में हाईकोर्ट का स्टे होने की भी बात कही।
सिविल लाइंस में नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया। इसी को हटवाने के लिए फोर्स के साथ कार्रवाई की गई है।
-रजनीश राय, एसडीएम सदर
यह जमीन हमारे पुरखों ने क्880 में राजा माणे राव से खरीदी थी। तब से ही इस पर हमारे परिवार का कब्जा है। एडमिनिस्ट्रेशन ने मनमानी कर इसे कब्जे में लिया है। हम इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे।
-जसवंत प्रसाद बब्बू, नेता