एसएसपी से पुलिसकर्मी ने की शिकायत
डर के चलते पत्नी के साथ फूट-फूट कर रोया
BAREILLY: सिटी में भू-माफिया की जड़ें इतनी मजबूत हो गई हैं कि अब उनकी जद में पुलिसकर्मी भी आ गए हैं। सहारनपुर के एक बंदी रक्षक की इज्जतनगर एरिया में जमीन का भू माफिया ने फर्जी बैनामा करा लिया। यहीं नहीं उल्टा पुलिसकर्मी पर ही फर्जी बैनामा कराने की एफआईआर दर्ज करा दी। अब मामला पुलिस के पास पहुंचता देख उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। थर्सडे पुलिसकर्मी अपनी पत्नी के साथ एसएसपी से भू-माफिया की शिकायत करने पहुंचा और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई। दोनों फूट-फूटकर रोने लगे और कहा कि अगर जमीन नहीं मिली तो बैनामा के कागज एसएसपी को सौंपकर चले जाएंगे। एसएसपी ने उन्हें मदद व सुरक्षा का भरोसा दिया है। साथ ही इज्जतनगर इंस्पेक्टर को बुलाकर मामले की सही से जांच का भी आदेश ि1दया है।
2002 में खरीदी थी जमीन
जितेंद्र कुमार सहारनपुर जेल में बंदी रक्षक हैं। वह अपने परिवार के साथ सहारनपुर में ही रहते हैं। कई साल पहले उनकी पोस्टिंग बरेली की सेंट्रल जेल में थी। 2002 में उन्होंने चित्रा सक्सेना से इज्जतनगर के मठ कमलनयनपुर में जमीन खरीदी थी। इस जमीन का उन्होंने बैनामा भी करा लिया था। 2002 में ही उनका ट्रांसफर सहारनपुर हो गया और वह अपनी फैमिली के साथ वहां चले गए। उन्होंने अपने प्लॉट पर बाउंड्री लगा दी थी और कभी-कभी वह प्लॉट देखने बरेली आ जाते थे।
उल्टा ही दर्ज करा दी FIR
जितेंद्र का आरोप है कि कुछ दिनों पहले भू-माफिया ताहिर, रिजवान व एक कातिब ने मिलकर उनकी जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया। बैनामा में दिखाया कि जमीन किसी संस्था से खरीदी है। भू-माफिया ने उल्टा उनके खिलाफ ही इज्जतनगर थाना में फर्जी बैनामा कराने की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करा दी। यही नहीं जब वह अपनी जमीन का निर्माण कराने गए तो ख्0-ख्भ् लोगों ने हमला बोल दिया और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने एसएसपी से शिकायत की तो उन्होंने निर्माण कराने का आदेश इंस्पेक्टर को दिया, लेकिन भू-माफिया एक कदम आगे निकले और प्रशासन की शरण में पहुंच गए। जब भू-माफिया को पुलिस से शिकायत के बारे में पता चला तो पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी दे डाली।