बटलर प्लाजा में छोटे भाई के साथ चुराया महंगा मोबाइल
चार महीने पहले भी इसी दुकान में की थी चोरी, सीसीटीवी फुटेज में भी चोरी करते दिखी
पुलिस ने दुकानदार से कराया समझौता
BAREILLY: बटलर प्लाजा में कॉल सेंटर में काम करने वाली मोबाइल चोरनी पकड़ी गई। उसके साथ में उसका छोटा भाई भी था। लड़की पहले भी इसी दुकान में चोरी कर चुकी थी। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। लड़की ने चोरी की वजह घर की खराब माली हालत को बताया। हालांकि पुलिस ने दुकानदार और लड़की के बीच रुपए वापस देने को लेकर समझौता करा दिया।
पहले चुराए ब्भ् हजार के मोबाइल
बटलर प्लाजा में जेड मोबाइल के नाम से मोहम्मद अजीम खां की शॉप है। अजीम ने बताया कि ख्म् अप्रैल को उनकी दुकान से करीब ब्भ् हजार रुपए की कीमत के तीन मोबाइल चोरी हो गए थे। चोरी को लेकर उन्हें अपनी दुकान पर शॉपिंग करने आयी लड़की पर शक हुआ था। इस पर उन्होंने अपने दुकान में लगी सीसीटीवी में देखा तो लड़की मोबाइल चोरी कर अपने बैग में रखते हुए दिख गई। उन्होंने इसकी शिकायत भी कोतवाली पुलिस से की थी और सीसीटीवी फुटेज भी दिख्ायी थी।
बैग में ही निकला मोबाइल
वेडनसडे को एक बार फिर से लड़की अपने छोटे भाई के साथ अजीम की दुकान में मोबाइल खरीदने के लिए पहुंची। अजीम ने देखते ही लड़की को पहचान लिया लेकिन कुछ देर तक चुप रहे। कुछ देर बाद लड़की ने सैमसंग का करीब ब्9 हजार रुपए का मोबाइल चुराकर अपने बैग में रख लिया। जैसे ही मोबाइल चोरी हुआ तो अजीम ने उसे रोककर पुलिस बुला ली। पुलिस ने जब बैग चेक किया तो उसमें मोबाइल निकला। लड़की व उसके भाई को कोतवाली लेकर जाया गया। यहां पर पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा दिया।
खराब माली हालत से बनी चोरनी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि लड़की का परिवार मूल रूप से अंावला का रहने वाला है। वह छोटी बिहार में मां व भाई के साथ रहती है। उसने क्ख्वीं पास की है और कॉल सेंटर में जॉब करती है। उसकी मां घरों में काम कर परिवार चलाती हैं। लड़की ने रोते हुए बताया कि घर की माली हालत ठीक नहीं है। उसने अपनी और भाई की पढ़ाई के लिए मोबाइल चोरी किए थे। पहली बार पकड़े ना जाने पर उसने दोबारा चोरी की। अब वह दोबारा चोरी नहीं करेगी और कान की बाली बेचकर दुकानदार के रुपये चुका देगी।