कोतवाली एरिया में नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रांसपोर्टर और कांट्रैक्टर को लूटा
दोनों को बेहोशी की हालत में फेंककर हुई फरार, पुलिस ने हॉस्पिटल में कराया एडमिट
<कोतवाली एरिया में नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रांसपोर्टर और कांट्रैक्टर को लूटा
दोनों को बेहोशी की हालत में फेंककर हुई फरार, पुलिस ने हॉस्पिटल में कराया एडमिट
BAREILLY:
BAREILLY: सिटी में लेडी रॉबर का गैंग एक्टिव है, जो हुस्न के जाल में लोगों को फंसाती हैं और फिर उन्हें नशीला पदार्थ पिलाकर लूट लेती हैं। संडे रात को कोतवाली एरिया में ऐसे ही दो मामले सामने आए। एक मामले में दो महिलाओं ने ट्रांसपोर्टर को बियर में नशीला पदार्थ पिलाकर लूट लिया और उसे कार में छोड़कर फरार हो गई। वहीं दूसरे मामले में महिलाओं ने सेना के कांट्रैक्टर को लूट लिया और उसे जेल रोड पर छोड़ गई। दोनों पीडि़तों को पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। पुलिस मामलों की जांच की बात कह रही है।
फ्रेंड का कर रहे थे वेट
ट्रांसपोर्टर यशपाल सिंह, पीलीभीत में रहते हैं। उनका बरेली के सिविल लाइंस एरिया में भी घर है। संडे को वह बरेली आए थे। शाम के वक्त वह रेलवे स्टेशन रोड पर अपनी कार में बैठकर दोस्त के आने का वेट कर रहे थे। दोस्त के लेट होने पर उन्होंने पास की बियर शॉप से ड्रिंक ली और पीने लगे। इसी दौरान करीब फ्भ् साल उम्र की दो महिलाएं उनके पास आई।
कार से एंबुलेंस ने डाला
यशपाल ने बताया कि महिलाओं ने उनसे बियर की डिमांड की। इस पर उन्होंने पास की शॉप से बियर लेने के लिए कह दिया। कुछ देर बाद महिलाएं खुद बियर लेकर आ गई और उनकी कार में बैठकर बियर पीने की बात कही। इसी दौरान महिलाओं ने उन्हें बियर आफर की। बियर पीने के कुछ देर बाद वह बेहोश होने लगे। उसके बाद उन्हें नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ। रात में जब इसकी खबर कोतवाली पुलिस को लगी तो पुलिस उन्हें पहले कार सहित कोतवाली के बाहर लाई। क्08 एंबुलेंस से उन्हें हॉस्पिटल में पहुंचाया और कार को कोतवाली में खड़ा कर दिया। मंडे सुबह वह घर चले गए, लेकिन हालत सही न होने पर परिजन उन्हें फिर से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यशपाल ने बताया कि महिलाएं उनके पास से क्भ् हजार रुपए नकद और दो मोबाइल लूटकर ले गई हैं।
जेल रोड पर भी कांट्रेक्टर को फेंका
वहीं दूसरे मामले में जेल रोड पर कोहाड़ापीर के प्रदीप को दो महिलाओं ने फेंक दिया। प्रदीप सेना में कांट्रैक्टर है। उसे पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। डॉक्टरों ने सस्पेक्टेड प्वाइजन बताया, जिस तरह से प्रदीप को रोड पर फेंका गया उससे साफ है कि महिलाओं ने उनके साथ भी नशीला पदार्थ पिलाकर लूटपाट की। प्रदीप को जब सुबह होश आया तो वह हॉस्पिटल से बिना बताए अपने घर चला गया।