सैटेलाइट पर बाइक सवारों ने महिला से ढाई लाख रुपये लूटे
राजेंद्र नगर में बुजुर्ग महिला को धक्का देकर पर्स लूटा
BAREILLY: नवरात्र पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है। लेकिन इन दिनों महिलाएं ही सेफ नहीं हैं। शनिवार को महिलाओं के साथ दो घटनाएं सामने आई। पहली घटना दोपहर करीब तीन बजे सैटेलाइट पर हुई। जहां दिनदहाड़े महिला से ढाई लाख रुपये लूट लिया गया। वहीं दूसरी घटना शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे प्रेमनगर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल के पास हुई। जहां महिला का पर्स लूट लिया गया। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
केस-क्
पुलिस पिकेट के पास हुई वारदात
मायादेवी बिथरी चैनपुर थानाक्षेत्र के पराताशपुर में रहती है। जबकि उसका बेटा रामसेवक फरीदपुर नगर पालिका में सफाई कर्मचारी है। रामसेवक ने बताया कि उसके ममेरे भाई अनिल ने ट्रांसपोर्ट नगर के पास फ्00 गज की जमीन बेची है। वे सभी इस जमीन का बैनामा कराने के लिए कचहरी स्थित रजिस्ट्री आफिस गए थे। जमीन का सौदा फ् लाख म्0 हजार रुपये में हुआ था। हालांकि एक प्लाट का बैनामा बाकी था। अनिल ने उन्हें ढाई लाख रुपये देकर घर रवाना कर दिया। ढाई लाख रुपये माया ने अपनी पॉलीथीन में रख लिया। इसके बाद वे कचहरी से फरीदपुर जाने के लिए टेंपो में बैठकर सैटेलाइट बस अड्डे उतरे। सैटेलाइपर पर उतरकर वे बस अड्डे की ओर मुड़े। इसबीच पीछे से ब्लैक कलर की पल्सर सवार दो लोगों ने उसकी मां से रुपयों से भरा पॉलीथीन छीनकर भाग गए।
कुछ सवाल
-चर्चा है कि जिस वक्त लूट हुई पुलिस जाम खुलवा रही थी। लेकिन सवाल पैदा होता है कि जाम में बाइक सवार आसानी से कैसे भाग निकले।
-लूट होने के बाद भी माया और उसके बेटे ने शोर क्यों नहीं मचाया।
-किसी ने नहीं देखा कि लूट हुई है.
केस-ख्
रिटायर्ड रेलवे अधिकारी की पत्नी को धक्का देकर पर्स लूटा
के के एस गर्ग राजेंद्र नगर, प्रेमनगर में रहते हैं। रेलवे में वे रिजर्वेशन सुपरवाइजर पद से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी रश्मि गर्ग और पुत्र वधू प्राची गर्ग फ्राइडे की रात शापिंग करके करीब साढ़े आठ बजे पैदल ही घर लौट रही थीं। प्राची की पर्स को रश्मि ने लिया हुआ था। क्योंकि प्राची की गोद में डेढ़ साल की बच्ची थी। दोनों जैसे ही बांके बिहारी मंदिर के सामने श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के पास पहुंचीं कि बाइक सवार आए और रश्मि को धक्का दे दिया। इस दौरान वे पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में क्0 हजार रुपये नकद, दो स्मार्टफोन, क्रेडिट कार्ड और एक इंटरसिटी का टिकट था।