BAREILLY: केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स में फ्राइडे को एनुअल डे मनाया गया। इस ऑकेजन पर बच्चों ने डिफरेंट कल्चरल प्रोग्राम से सबका दिल जीत लिया। बच्चों ने कुमायूं नृत्य, बिहू नृत्य, राजस्थान का घूमर और भांगड़ा डांस प्रजेंट कर इंडियन कल्चर के कई रंगों को स्टेज पर बिखेरा। वहीं बच्चों ने हिन्दी लघु नाटक भ्रष्टाचार के माध्यम से समाज में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर भी प्रहार किया। इस मौके पर एजूकेशन, हॉकी, स्कॉउट जैसे फील्ड में बेहतरीन परफॉर्म करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। संस्थान के प्रिंसिपल प्रेम कुमार ने एनुअल रिपोर्ट पढ़ी। प्रोग्राम के दौरान बतौर चीफ गेस्ट ग्रुप कैप्टन सुनील नायर स्टेशन कमांडर एयरफोर्स और स्पेशल गेस्ट मिनी नायर सहित पुलक सक्सेना, ललित मोहन आर्या, ज्योति बाला पाल, प्राची यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।