कुर्माचलनगर के रेजीडेंट्स ने अपनी समस्याओं को लेकर मेयर को ज्ञापन सौंपा

BAREILLY: बरसों से बदहाली की मार झेल रहे कुर्माचल नगर के निवासियों ने वेडनसडे को मेयर के सामने अपनी समस्याओं का अंबार लगा दिया। गौरतलब है कि करीब दो साल से यहां के रेजीडेंट्स अपनी समस्याओं को दूर कराने के लिए नगर निगम के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। अधिकारियों की ओर से कुर्माचल नगर के प्रति हो रही अनदेखी से गुस्साए निवासियों ने मेयर ऑफिस पहुंचकर रोड, सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट व नालियों को ठीक कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

बद से बदतर हो रहा कुर्माचलनगर

आईवीआरआई से सटा कुर्माचल नगर काफी बुरे हालात से गुजर रहा है। निवासियों के अनुसार मोहल्ले की पूरी सड़क कच्ची और कई जगहों पर सड़क में गड्ढे भी हैं। दूसरी ओर स्ट्रीट लाइट ना होने से मुसीबत शाम ढलने के साथ और बढ़ जाती है। बारिश में यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। सीवर लाइन ना होने से घरों में दूषित पानी चला जाता है। वहीं जलनिकासी ना होने से दूषित पानी की चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे हैं।