- मुर्दो की कुंडली बनाने की तैयारी में इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट

- जिनकी डेथ हो चुकी है उनके नाम पर भी जारी होता है बिजली बिल

BAREILLY: इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट अब मुर्दो की कुंडली बनाने की तैयारी में है। दरअसल डिपार्टमेंट के हजारों बिजली कनेक्शन होल्डर्स की डेथ हो चुकी हैं लेकिन इन लोगों के नाम पर आज भी बिजली बिल जारी किए जा रहे हैं। वहीं कई बार इनके वारिस बिजली बिल देने से मुकर जाते हैं। यही नहीं इनके वारिस अपने नाम पर बिजली कनेक्शन ट्रांसफर कराना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। इसके चलते डिपार्टमेंट को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है। इसको देखते हुए ऑफिसर्स खुद ही ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करने में लग गए हैं।

50,000 से अधिक consumers

ऑफिसर्स की मानें तो कनेक्शन ट्रांसफर नहीं होने से कई तरह की प्रॉब्लम्स क्रिएट होती हैं। कनेक्शन होल्डर्स के वारिस की ये जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने डिवीजन से कांटैक्ट कर कनेक्शन अपने नाम पर ट्रांसफर करा लें। इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के आंकड़ों की बात करें तो बरेली मंडल में करीब 8 लाख कंज्यूमर्स हैं। इनमें से कई कंज्यूमर्स की डेथ हो चुकी है। एक अनुमान के मुताबिक बरेली मंडल में डेथ हो चुके कंज्यूमर्स की संख्या 50,000 से भी अधिक है।

Long process in reason

बिजली कनेक्शन ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया टेढ़ी होने के चलते भी लोग कनेक्शन ट्रांसफर कराने से बचना चाहते हैं। एक्सईएन मनोज पाठक ने बताया कि जिनके नाम पर बिजली कनेक्शन है उसकी डेथ होने पर उस व्यक्ति के डेथ सर्टिफिकेट, लास्ट जमा बिजली बिल और एफिडेविड जमा करना होता है। फैमिली का कोई एक मेंबर अपने नाम से बिजली कनेक्शन नंबर ट्रांसफर करा सकता है। बाकी फैमिली मेंबर्स को एनओसी जमा करनी होती है।

Security money भी वजह

इतना ही नहीं लोगों को सिक्योरिटी मनी भी जमा करनी होती है। इसके कारण हर कोई बिजली कनेक्शन ट्रांसफर कराने के नाम पर बचना चाहता है। रूल्स के अकॉर्डिग रेजिडेंशियल कनेक्शन पर फ्भ्0 रुपए प्रति किलो वॉट और कॉमर्शियल कनेक्शन पर क्,000 रुपए प्रति किलो वॉट के हिसाब से जमा करने होते हैं।

कार्रवाई का प्रावधान

जिनके नाम पर कनेक्शन हैं उनकी डेथ होने पर वारिस की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह टाइम टू टाइम बिजली बिल जमा करें। बिजली बिल जमा नहीं करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम धारा फ् व भ् के तहत आरसी भेजे जाने का प्रावधान है। आरसी भेजने के बाद व्यक्ति को बिल जमा करने के लिए वन मंथ का टाइम दिया जाता है।

इसके लिए कंज्यूमर्स को अवेयर होना होगा। डिपार्टमेंट से कांटैक्ट कर कनेक्शन नंबर ट्रांसफर करा लेने चाहिए।

संदीप कुमार, एक्सईएन