जीआरपी पुलिस गई मुरादाबाद, पीडि़त मुसाफिरों के बयान पर एक्सपर्ट तैयार करेंगे स्केच
<जीआरपी पुलिस गई मुरादाबाद, पीडि़त मुसाफिरों के बयान पर एक्सपर्ट तैयार करेंगे स्केच
BAREILLY:
BAREILLY:
क्ख् जून की रात क्.फ्0 बजे मुरादाबाद के कांठ स्टेशन पर खड़ी कुम्भ एक्सप्रेस में लूटपाट करने वाले लुटेरों के स्केच बनाए जाने की तैयारी है। जीआरपी मुरादाबाद सेक्शन ने लूट की वारदात में शामिल अपराधियों को शिनाख्त करने को पीडि़त मुसाफिरों की मदद लेने का फैसला किया है। ट्रेन लूट में पीडि़त महिला मुसाफिरों के बयान व अपराधियों के हुलिया बताने पर मुरादाबाद जीआरपी में एक्सपर्ट लुटेरों का स्केच तैयार करेंगे, जिसके बाद इन्हें मुरादाबाद-शाहजहांपुर रूट के सभी थानों में भेज दिया जाएगा। मंडे को जीआरपी बरेली की टीम मुरादाबाद रवाना हो गई। वहीं पीडि़त मुसाफिरों को भी स्केच तैयार करने के लिए बुलाया गया। क्ख् जून को करीब एक दर्जन लुटेरों ने रुकी ट्रेन के स्लीपर कोच एस-ख् व एस-फ् को अपना निशाना बनाकर एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को लूटा था। लुटेरों ने महिलाओं के विरोध करने पर खिड़की से ही उन्हें मारपीट कर सोने के जेवर व बैग लूट लिए थे। इस पूरे मामले में जीआरपी ने ट्रेन के गार्ड से भी पूछताछ करने की तैयारी कर ली है।