बरेली (ब्यूरो)। जिला अस्पताल स्थित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर थर्सडे सुबह 10 बजे का समय, कोविड डोज लगवाने के लिए लगी कतार। कोई खुद को फ्रंटलाइन वर्कर बता बूस्टर डोज पहले उसे लगाने को कह रहा तो कोई कोविड के नए वेरिएंट से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन लगाने की रिक्वेस्ट सेंटर के स्वास्थ्य कर्मी से कर रहा था। लेकिन, स्वास्थ्य कर्मी द्वारा वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की बात कही जा रही थी। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड के नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शूरू कर दी गई हैं। कोविड की आहट के साथ ही जिले में लोगों ने वैक्सीनेशन सेंट्र्स का रुख करना शुरू कर दिया है।
स्टॉक में नहीं बूस्टर डोज
कोविड के नए वेरिएंट बीएफ.7 को लेकर सरकार की गाईडलाइन के बाद बरेलियंस वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने लगे हैं। बूस्टर डोज की डिमांड बढऩे के साथ ही जिला अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर थर्सडे सुबह से ही भीड़ लगना शुरू हो गई। लेकिन, स्टॉक सीमित होने के कारण अधिकांश लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। शासन की ओर से 30 लाख 49 हजार तीन सौ 95 लोगों को जिले में बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन, इस वर्ष कोविड के डाउनफॉल के कारण लोगों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई थी। वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर 18 वर्ष से 59 ïवर्ष तक प्रीकॉशन डोज फ्री लगवाने की पहल 15 जुलाई को की गई थी। अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 35.6 प्रतिशत लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बूस्टर डोज समाप्त हो चुकी हैै।
बढ़ सकती है सख्ती
कोविड के नए वेरिएंट बीएफ 7 के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से सीएमओ को निर्देश दिए गए हैैं। निर्देशों के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार, जोड़ों में दर्द, गर्दन में दर्द, रीढ़ की हड्डी में दर्द व निमोनिया से ग्रसित पेशेंट्स की आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट कराने की बात कही गई है। साथ ही कोविड से बचाव को लेकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैैं।
बोले अधिकारी
कोविड को लेकर सभी लॉक्स को अलर्ट कर दिया है। एयरपोर्ट, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करके सैैंपलिंग कराई जाएगी। सैैंपलिंग के साथ ही उनकी जीनोम सीक्वेसिंग कराई जाएगी कि कौन सा वाला वायरस है। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैैं। बूस्टर डोज की सप्लाई भी जल्द आएगी।
डॉ। बलवीर सिंह, सीएमओ