-फ्राइडे देर रात शहनाई बैंक्वेट हॉल में गोली मारकर हुई थी हत्या

<-फ्राइडे देर रात शहनाई बैंक्वेट हॉल में गोली मारकर हुई थी हत्या

BAREILLY: BAREILLY: कोतवाली के शहनाई बैंक्वेट हॉल में फ्राइडे देर रात नगर निगम कर्मचारी राजू उर्फ राजीव की हत्या निगम में नौकरी के दो साल पुराने विवाद के चलते हुई है। पुलिस ने राजू के भाई राज किरन की तहरीर पर बिहारीपुर निवासी संजीव, रंजीत, नेकपुर गौटिया निवासी मनोज, बेटे कपिल और अंशू मौर्या के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने राजू के ब् रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए उठाया है और मौके से पोलो, सफारी कार व एक बुलेट बरामद किया है। पुलिस ने रात में बिहारीपुर और नेकपुर गोटिया में दबिश लेकिन ज्यादातर घरों में ताले लटके मिले।

कई बार हत्या की कोशिश

राजू के भाई राज किरन का आरोप है कि संजीव और हरिओम उसके भाई की नगर निगम में नियुक्ति का विरोध कर रहे थे। क्0 सितंबर ख्0क्ब् में नगर निगम में विवाद भी हुआ था और कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों ने कई बार उसके भाई को जान से मारने की कोशिश की थी। ख्ख् अप्रैल की रात में जब वह शहनाई बैंक्वेट हॉल में गए थे तभी खाना खाते वक्त हरिओम ने कहा कि यही मेरी नौकरी के पीछे पड़ा हुआ है आज इसे खत्म कर दो। जिसके बाद हरिओम ने फायरिंग कर दी और उसके भाई को गोली लग गई। जब वह पंडाल की ओर भागा तो आरोपियों ने भाई को पकड़कर सिर में गोली मारकर फरार हो गए। जब पुलिस पहुंची तो उसे को मौके से पोलो और सफारी कार मिली।