बीसीबी में काइट फेस्टिवल के लास्ट डे लगा पतंगों का 'मेला'
डिफरेंट कॉम्पिटीशंस में भी पार्टिसिपेंट्स ने मचाया धमाल
BAREILLY: आसमान में लहरातीं रंग बिरंगी पतंगेमस्ती के साथ वोटिंग अवेयरनेस का मैसेज और डिफरेंट कॉम्पिटीशंस का धमालकुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला काइट फेस्टिवल में। यूथ डेवलपमेंट वेलफेयर पीस सोसाइटी की ओर से बीसीबी में ऑर्गनाइज चौथे काइट फेस्टिवल के आखिरी दिन डिफरेंट वैराइटी की पतंगे छाई रहीं। इस बार फेस्टिवल की मेन थीम पंतगों के जरिए वोटिंग अवेयरनेस रहीं। सभी पार्टिसिपेंट्स स्टूडेंट्स ने अपनी क्रिएटिव काइट्स के जरिए लोगों को अपने वोट का पॉवर को यूज करने का मैसेज दिया। पतंगों के अलावा डांस, मेंहदी और नेल पेंट कॉम्पिटीशन भी हुआ। इसमें भी स्टूडेंट्स वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने का मैसेज देने से नहीं चूके। प्रोग्राम का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट डीएम अभिषेक प्रकाश और स्पेशल गेस्ट एसडीएम ई अरुण कुमार ने कबूतर को उड़ाकर किया। इस मौके पर डॉ। वंदना शर्मा, डॉ। दीदार सिंह, कोऑर्डिनेटर फैजल मौजूद रहे।
DM ने की अपील
फेस्टिवल में जहां सभी कॉम्पिटीशंस वोटिंग अवेरनेस की थीम पर रहे। वहीं डीएम अभिषेक प्रकाश ने भी लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए अपनी फ्यूचर प्लानिंग के बारे में भी बताया। इसके अलावा डिफरेंट कॉलेजेज के स्टूडेंट्स ने मेंहदी के जरिए हथेलियों और नेल्स पर वोटिंग अवेयरनेस की डिजाइंस बनाकर लोगों को मतदान में अपनी हिस्सेदारी करने के लिए प्रेरित किया।
The kite makers
इस फेस्टिवल में देश के कई फेमस काइट मेकर्स ने भी अपनी एग्जीबिशन लगाई है। जयपुर के फिरोज खान ने बताया कि पतंग बनाने के लिए उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई सारे मेडल्स और अवॉर्ड मिले हैं। मिले सभी अवार्ड्स हर पल अपने पास रखते हैं। वहीं जोधपुर के सैफ असगर भ्0 फीट से अधिक लंबाई वाली काइट्स बनाने के लिए मशहूर हैं।