-9 मई को कटरा चांद खां से स्कार्पियो से किया था किडनैप

-शाहजहांपुर से कराया गया मुक्त, तीन बदमाश गिरफ्तार

BAREILLY: उधार के रुपए लेने बरेली आए जालंधर के रेडीमेड व्यापारी का पुलिस वाला बनकर अपहरण कर लिया गया। व्यापारी को शाहजहांपुर में बंधक बनाकर रखा गया और परिजनों से दस लाख की फिरौती की मांगी गई, लेकिन फिरौती की रकम मिलने से पहले ही बदमाश शाहजहांपुर पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है, जिसमें एक बरेली का रहने वाला है। ट्यूजडे को बरेली की क्राइम ब्रांच ने शाहजांपुर जाकर बदमाशों से पूछताछ की।

उधार के रुपए वापस लेने आया था बरेली

जालंधर, पंजाब निवासी सौरभ का रेडीमेड का व्यवसाय है। उसकी बरेली के कटरा चांद खां बारादरी निवासी अनिल गुप्ता से दोस्ती थी। जान पहचान होने के चलते अनिल ने उससे क् लाख रुपये उधार ले लिए थे, लेकिन वापस नहीं किए। 9 मई को सौरभ उधार के रुपए लेने कटरा चांद खां पहुंच गया। अनिल ने शाहजहांपुर निवासी राजेश यादव और पूरनपुर निवासी विक्रमजीत को बुला लिया। दोनों पुलिसकर्मी बनकर आए और सौरभ को स्कार्पियो गाड़ी में किडनैप कर लिया। अनिल सौरभ के परिजनों से क्0 लाख की फिरौती मांगने लगा। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शाहजहांपुर पुलिस ने सौरभ को बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सौरभ को राजेश यादव के घर में बंधक बनाकर रखा गया था।