-बोलता था कि उसकी कैद में है सतीश, चार महीने से गायब है सतीश

-चचेरे भाई ने भी महिला की आवाज में बात कर फंसाया जाल में

<-बोलता था कि उसकी कैद में है सतीश, चार महीने से गायब है सतीश

-चचेरे भाई ने भी महिला की आवाज में बात कर फंसाया जाल में

BAREILLY:

BAREILLY: चार महीने से गायब चल रहे सतीश के परिजनों से एक शख्स फोन पर महिला की आवाज में बात करता रहा। बार-बार वह कहता कि सतीश उसके पास कैद है। लेकिन ना तो वह फिरौती मांगता और न ही सतीश का पता बताता। फ्राइडे को सतीश के चचेरे भाई ने लेडीज की आवाज में बात कर शख्स को अपने जाल में फंसा लिया और उसे चौपुला पर मिलने के लिए बुला लिया। फिर उसे कोतवाली लाया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि शख्स के परिजन उसे दिमागी रूप से कमजोर बता रहे हैं।

तीन दिन बाद हो गई थी पिता की मौत

क्8 वर्षीय सतीश, कोतवाली के बिहारीपुर करोलान का रहने वाला है। सतीश के पिता रामकिशोर बोर्ड ऑफिस के पास चाय की दुकान चलाते थे। सतीश के भाई बाबूलाल ने बताया कि ख्7 जुलाई को रामकिशोर ने किसी बात पर सतीश को डांट दिया था, जिसके बाद से सतीश से गायब हो गया था। बेटे के गायब होने के गम में रामकिशोर की तीन दिन बाद मौत हो गई थी। सतीश के गायब होने पर उन्होंने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करायी। न्यूज पेपर में भी न्यूज निकली। दूसरे दिन गुमशुदगी में दिए गए नंबर पर मिस कॉल आयी, जिस पर परिजनों ने रिप्लायी किया तो शख्स ने कहा कि कि वह सतीश के बारे में जानता है.उसके बाद भी लगातार फोन आए, लेकिन हर बार शख्स लड़की की आवाज में बात करता रहा।

चौपुला पर मिलने बुलाया

फ्राइडे को सतीश के चचेरे भाई सौरभ ने शख्स को लड़की की ही आवाज में बात कर चौपुला पर बुलाया और उसे पकड़ लिया। शख्स ने अपना नाम अमित बताया। वह चौपुला का रहने वाला है। एसएचओ ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जिस फैक्ट्री में काम करता है उसी में सतीश काम कर रहा है। किसी शख्स ने उसका मोबाइल लेकर बात की थी। सतीश ड्राइवर के साथ गोरखपुर गया है। अमित के परिजनों ने बताया कि वह दिमाग से कमजोर है।