- गुरुद्वारा में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

BAREILLY:

गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा मॉडल टाउन ने संडे को विशेष नगर कीर्तन का आयोजन किया। जिसमें सबसे आगे नगाड़ा, गुरु साहिब की सवारी की आमद की सूचना देता हुआ चल रहा था। इसके पीछे पंचप्यारे और फिर महिलाओं के पंच प्यारो का जत्था आकर्षण का केंद्र रहा। फूलों से सजी पालकी में गुरु ग्रन्थ साहिब की सवारी के पीछे कीर्तन करती साध संगत चल रही थी। पूरे रास्ते संगत गुरु ग्रंथ साहिब के रास्ते की सफाई करती चल रही थी। नगर कीर्तन में छोटे बच्चे खालसा साजना दिवस बैसाखी की कविता सुना रहे थे। यहां मुख्य सेवादार बीबी जसपाल कौर, बीबी मंजीत कौर अन्य मौजूद रहे।

आयोजित हुई प्रतियोगिता

खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व को समर्पित लड़ीवार प्रोग्रामों में संडे को गुरवाणी कंठ प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 5 वर्ष तक के बच्चों ने मूल मन्त्र व गुरवाणी सुनाई। क्लास 2 तक के स्टूडेंट्स ने जपुजी साहिब की पांच पौडि़यां, आनंद साहिब की छे पौडि़या और गुरवाणी सुनाई। वहीं, आयोजित कविता प्रतियोगिता में 80 पार्टीसिपेंट्स ने कविता सुनाकर मौूजद संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, गुरुद्वारे साहिब में आयोजित ड्राइंग पेंटिंग कॉम्पिटीशन में खालसा साजना दिवस के उपदेश को पेंटिंग से जाहिर किया। प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर गुरु ग्रन्थ साहिब को श्रद्धा के सुमन अर्पित किए।