बरेली (ब्यूरो)। केजीके कालेज के क्रिकेट मैदान पर अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पहले केजीके के बल्लेबाजों ने एमजेपीआरयू कैंपस बरेली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उसके बाद गेंदबाजों ने बरेली के बल्लेबाजों को 26.1 ओवर में चारों खाने चित कर दिया। केजीके कालेज ने बरेली कैंपस को फाइनल में 145 रनों से रौंदकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टीम के लिए बल्लेबाजी में अभय अग्रवाल ने 86 गेंद पर 90 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही एक विकेट भी चटकाया। वहीं गेंदबाजी में टीम के लिए सार्थक चौधरी और अभय ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

हर्षित ने तीन विकेट लिए
केजीके कालेज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम की शुरुआत खराब रहीं और सलामी बल्लेबाज सरफराज (1) दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट गवां बैठे। इसके बाद सलामी बल्लेबाज अभय अग्रवाल ने केशव शर्मा (8) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। 11.6 ओवर में 65 रनों के स्कोर पर केशव भी विकेट गवां बैठे। फिर उत्सव मैदान पर उतरे। उन्होंने अभय के साथ मिलकर स्कोर को 22.1 ओवर में 127 रन तक पहुंचा। तभी अभय 90 रनों के निजी स्कोर पर विकेट गवां बैठे। इसके बाद 22.4 ओवर में सार्थक चौधरी (1) भी आउट हो गए। जिससे दबाव उत्सव पर बढ गया। फिर छोटी-छोटी साझेदारियों ने टीम का स्कोर निर्धारित 40 ओवर में 275 तक तक पहुंचा। उत्सव ने 78 रन बनाए। बरेली कैंपस के लिए कप्तान पीयूष और हर्षित कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए।

लक्ष्य के दवाब में बिखरी
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बरेली कैंपस टीम बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखर गई और 26.1 ओवर में 130 रनों पर आउआउट हो गई। टीम के लिए शिखर 33, पीयूष 45 ही कुछ देर अपनी क्रीज पर टिक सकें। केजीके के लिए गेंदबाजी में सार्थक चौधरी और अभय कुमार ने तीन विकेट लिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक प्रो। मनीष भट्ट, विशेषज्ञ एवं चयनकर्ता माजिद खान और सुनील राठी, पूर्व क्रिकेटर और कोच बदरुद्दीन, प्रो। आनंद ङ्क्षसह, प्रो। अजय ङ्क्षसह, हिन्दू कालेज खेल समिति के सदस्यगण डा। मो। साकिब, डा। अमित वैश्य, डा। मनोज कुमार, चंद्रजीत यादव, डा। राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
--
केजीके पीजी कालेज 275. 9 (40.0 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंद स्ट्राइक रेट

अभय अग्रवाल 90 86 104.6

सरफराज 1 5 20.00

केशव शर्मा 8 22 36.36

उत्सव 78 62 125.8

सार्थक 1 1 100

मोहम्मद फैज 33 40 82.50

सचिन सैनी 5 6 83.33

विशाल कश्यप 17 10 170

इंद्रजीत 11 5 220

मो। जुनैद 1 2 50

अभय 6 2 300

--

बरेली कैंपस गेंदबाजी

हर्ष 7.46.0, शिवम ठाकुर 5.43.1, पीयूष 8.38.3, हर्षित कुमार 8.51.3, पावस सक्सेना 8.42.1

------

एमजेआरपीयू कैंपस बरेली 130.10 (26.1 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंद स्ट्रराइक रेट

पावस 6 15 40.00

शिखर 33 22 150.00

संजीव कुमार 0 2 0.00

अभिषेक 10 19 52.63

पीयूष 45 61 73.77

शिवम ठाकुर 3 7 42.86

हर्ष यादव 0 1 0.00

हर्षित 1 6 16.67

अभय 10 8 125.0

सतनाम 11 9 122.2

युसूफ 6 7 85.71

--

केजीके गेंदबाजी

अभय अग्रवाल 6.25.1, सार्थक चौधरी 6.1.22.3, अभय। 5.29.3, मो। जुनैद 1.4.1, इंद्रजीत 4.23.1