बरेली (ब्यूरो)। अधिवक्ता प्रीमियर लीग सीजन-4 क्रिकेट टूर्नामेंट में केएफसी लीजेंड ने सात विकेट से जीत के साथ खेल की शुरूआत की। बीएल एग्रो के मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में सोमवार को कुल चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए, इनमें किलर इलेवन, एनर्जेटिक पैंथर्स, लीगल चैलेंजर्स ने अपने- अपने मुकाबलों में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया.टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच आगामी 23 नवंबर को खेले जांएगे।


मैन आफ द मैच फैजी रहे
दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला युवा सुपर चित्रांश और केएफसी लीजेंड के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा सुपर चित्रांश ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में सात विकेट खोकर 55 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में केएफसी लीजेंड ने चार विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। टीम ने सात विकेट से जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। मैन आफ द मैच फैजी रहे।

मुकुल पाल मैच आफ द मैच चुने गए

दूसरे मैच में लायर्स हसीरी इलेवन ने टास जीतकर फीङ्क्षल्डग का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने पहुंची लीगल चैलेंजर फरीदपुर ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 75 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लायर्स हसीरी इलेवन मात्र 50 रन पर ढेर हो गई, लीगल चैलेंजर फरीदपुर की घातक गेंदबाजी के चलते लायर्स हसीरी इलेवन के बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सके और जल्दी-जल्दी विकेट गवां बैठे। लीगल चैलेंजर ने मैच 25 रन से जीतने के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। तीसरे मैच में पावर हिटर्स इलेवन का मुकाबला किलर इलेवन से हुआ। पावर हिटर्स ने टास जीतकर किलर इलेवन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। किलर इलेवन ने निर्धारित ओवर में एक विकेट खोकर 67 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में पावर हिटर्स ने सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करने के साथ मैच जीत लिया। दिन के अंतिम और चौथे मैच में एनर्जेटिक पैंथर्स की भिड़ंत अनलिमिटेड हिटर्स से हुई। एनर्जेटिक पैंथर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 115 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने पहुंची अनलिमिटेड हिटर्स की टीम मात्र 57 रन का ढेर हो गई। एनर्जेटिक पैंथर्स ने दिन की सबसे बड़े अंतर 57 रन से जीत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। टीम से (दो विकेट और 41रन की पारी) मुकुल पाल मैच आफ द मैच चुने गए।