-डिस्ट्रिक्ट के बॉर्डर पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
-डीएम-एसएसपी ने थर्सडे को मेन रूट का किया निरीक्षण
BAREILLY: कांवडि़यों की सिक्योरिटी के लिए पुलिस ने तीसरी आंख का सहारा लिया है। इसके लिए कांवडि़यों के रूट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एसएसपी ने बताया कि कांवड़ के मेन रूट पर पड़ने वाले रामगंगा चौकी और भमोरा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। थर्सडे को डीएम, एसएसपी, एडीएम ई, एडीएम सिटी, एसपी सिटी व अन्य अधिकारियों ने रामगंगा व भमौरा में जाकर कांवड़ रूट का निरीक्षण किया। थर्सडे को अधिकारियों ने सिटी के अलग-अलग एरिया में भी जाकर हालात का जायजा लिया और रूट मार्च भी निकाला गया। कांवडि़यों के आगमन के वक्त सिटी में रूट पर हेवी व्हीकल की इंट्री बैन रहेगी और रूट डायवर्जन भी किया जाएगा।
डीजे पूरी तरह से रहेगा बैन
सिटी से होकर बाहर जाने वाले कांवडि़ये नेशनल हाइवे पर मीरगंज से इंट्री करते हुए फतेहगंज पूर्वी से होकर और सिटी में कांवडि़ये भमोरा से होते हुए रामगंगा चौकी से सिटी में इंट्री करते हैं। एसएसपी ने एसपी सिटी को भी सिटी के मेन चौराहों व अन्य रूट और सभी मंदिरों के पदाधिकारियों को भी उनके यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया है। कांवडि़यों के रूट पर मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने खराब सड़कों को भी जल्द ठीक करने का आदेश दिया। इसके साथ ही डीजे इस बार भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। अगर डीजे पकड़ा जाता है तो एक रसीद दी जाएगी जिससे बाद में रसीद देखकर डीजे वापस किया जा सके। इसके अलावा रूट में पड़ने वाली दुकानों के मालिकों को सामान की रेट लिस्ट भी दुकान के बाहर चस्पा करनी होगी।