- पं। जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन
BAREILLY: ऑल इण्डिया कल्चरल एसोसिएशन, जिला समारोह समिति, उप्र कौमी एकता एसोसिएशन, बरेली इनीशिएटिव सोसाइटी द्वारा पं। जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर गोष्ठी एवं मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोष्ठी में समाजसेवियों और रंगकर्मियों ने नेहरू की पंचवर्षीय योजनाओं के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उद्योगपति सीएल शर्मा, जेसी पालीवाल, रजनीश सक्सेना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
देशप्रेम के गूंजे शेर
कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में कवियों और शायरों ने एक से बढ़कर एक देश प्रेम और सामाजिक जागरुकता की पंक्तियों से समां बांध दिया। इस अवसर पर मुजम्मिल हुसैन ने 'ईमान के सौदे को ईमान बताते हैं, जो बैठ के हुजरों में दुकान चलाते हैं', रितेश साहनी ने 'अमन चैन से रहना है तो सहनशील हो जायें सारे, अब कुछ ऐसा जतन हो, जिससे टूटे नफरत की दीवारें', महेश मधुकर ने 'भूखे पेट न कोई सोये, कोई कहीं ना कांटे बोये', सर्वेश पासवान ने 'गुजरता हुआ वक्त देखा है मैंने, कि सदमें में हर शख्स देखा है मैंने' व अन्य ने अपने कलाम और कविताओं की बेहतरीन प्रस्तुति दी।