BAREILLY:
बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला तो, बिजली चोरी करने वालों के होश उड़ते नजर आए। घर छोड़कर लोग ऐसे गायब हुए कि, मानों वर्षो से उस घर से किसी का नाता नहीं है। बिजली चोरी करने के लिए लोगों ने तरह-तरह के फंडा अपना रखे थे। यही नहीं बिजली विभाग की टीम अभियान बीच में ही रोक दे, इसके लिए अफवाहें भी खूब उड़ती रही। इन सब बातों को दरकिनार करते हुए आलम नगर, बांसमंडी, जगतपुर और एजाजनगर गौटिया सहित शहर के विभिन्न एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। इनमें से । लोगों पर एफआईआर और लोगों से शमन शुल्क वसूला गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
घरों को बना रखा था पावर हाउस
बिना बिजली कनेक्शन लिए ही मैक्सिमम लोग बिजली का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हुए रंगे हाथ मिले। आलम नगर में जैसे ही बिजली चेकिंग कर रही टीम पार्षद आरिफ कुरैशी के घर के सामने पहुंची तो पिंक कलर के एक मकान में आठ बिजली कनेक्शन मिले। घर के सभी सदस्य मौके से नदारत रहे। आलम नगर का कोई भी व्यक्ति उस सदस्य का नाम बताने को राजी नहीं था। जिसके यहां से आठ कनेक्शन मिले थे। काफी प्रयास के बाद यह पता चल सका कि, आठ कनेक्शन मिले घर के मालिक का नाम इरशाद है। बिजली विभाग ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
कनेक्शन डोमेस्टिक काम कॉमर्शियल
आलम नगर का आलम यह रहा कि, बिना कनेक्शन के ही लोगों ने डोमेस्टिक कनेक्शन लेकर कॉमर्शियल बिजली का इस्तेमाल करते हुए मिले। मोहम्मद आलम ने ख् किलोवॉट के डोमेस्टिक कनेक्शन ले रखे थे। लेकिन अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर फर्नीचर का काम चोरी की बिजली से करते पाया गया। वहीं दूसरी ओर इशरार कुरैशी के घर पर भी कॉमर्शियल काम होते हुए पाया गया। फातिमा हाउस पर बकाया 7ब्,000 रूपए भी वसूल किया गया। आजम नगर में ख्ब्00 कंज्यूमर है लेकिन वर्तमान समय में मात्र क्ब्00 लोग ही बिजली बिल जमा कर रहे है।
मानों रिश्तेदारी करने गए हैं
जैसे ही लोगों को बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान का पता चला लोग घर छोड़कर भागने लगे। एजाज नगर गौटिया, आलम नगर, जगतपुर और बांसमंडी एरिया में चेकिंग के दौरान मैक्सिमम घरों में मंडे को ताला लटका हुआ मिला। मानों पूरा का पूरा मोहल्ला ही रिश्तेदारी करने गए हो। कुछ लोगों ने तो घर के अंदर से ही घरों में कुंडी लगा रखी थी। वे किसी भी शर्त पर दरवाजा खोलने के राजी ही नहीं हुए। यही नहीं बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए लोगों की सिफारिश भी स्थानीय नेताओं द्वारा खूब होती रही। हर कोई चेकिंग कर रही टीम को पैसे देकर मामला सुलझाने में लगा रहा। लेकिन, नेताओं का यह प्रयास सिफर साबित हुआ।
टीवी केबल का सहारा
बिजली चोरी करने के फंडे भी तरह-तरह के देखने को मिले। टीवी केबल के सहारे बिजली की चोरी करते हुई कई लोग पाए गए। किसी को शक न हो इसके लिए लोगों ने साधारण वायर की जगह टीवी केबल ही पोल से फंसा रखा था। यहीं नहीं जिस उद्देश्य के लिए बिजली विभाग ने शहर के विभिन्न एरिया में बंच कंडक्टर बिछा रखा है। उसमें भी लोगों ने सेंध लगा रखी थी। बिजली चोरी करने के उद्देश्य से लोगों ने बंच कंडक्टर केबल में भी कीलें ठोंक रखी थी। यहीं नहीं जिन लोगों के कनेक्शन डिस्कनेक्ट हो चुके है वह भी कटिया फंसा रखे थे। आलम नगर में हुमा कुरैशी नाम के घर पर तो फ्यूज उड़ा का एक दूसरा नया कनेक्शन जोड़ रखा था। मीटर बाईपास के भी बिजली चोरी के कई मामले सामने आए।
और आ गया बाबूभाई को हार्ट अटैक
अभियान पर ब्रेक लगाने के परपज से बिजली चोरों द्वारा अफवाहें भी खूब उड़ायी गयी। बिजली विभाग की टीम जामा मस्जिद के पास पहुंची थी कि कुछ अराजकतत्वों ने बाबूभाई को हार्ट अटैक आ गयाबाबू भाई को हार्ट अटैक आ गया। जैसी अफवाहें फैलाने लगे। ताकि, चेकिंग अभियान चला रही टीम को भ्रमित होकर वापस चली जाए। इस बीच स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को घेर लिया। हालांकि थोड़ी बहुत कहासुनी के बाद मामला शांत हुआ। लोगों का यह आरोप था कि, चेकिंग अभियान के चलते ही बाबू भाई को हार्ट अटैक आया है।
चार्टशीट सौंपनी होगी
कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी ने कहा कि जहां भी मीटर मेम्पेम्पर करके विद्युत चोरी होना पाया जाये वहाँ गोपनीय रूप से टेम्पर करने वालों का पता लगाकर कार्यवाई की जाये। विद्युत चोरी रोकने के अभियान में आवश्यक पड़ने पर और पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग करने को कहा। पकड़े गए लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी विवेचना क्0 दिन में पूर्ण कर चार्जशीट सौंपने के निर्देश भी दिए है।