पुलिस मित्र ने गैंग के मुखिया की पुलिस को दी जानकारी
एसपी सिटी ने मामले में कार्रवाई के लिए बारादरी एसएचओ को लिखा
BAREILLY: एक पुलिस मित्र ने बड़ा बाइपास पर लूटपाट करने वाले बदमाश के बारे में पुलिस को खबर दी है। बदमाश काशीराम आवासीय रामगंगा के फ्लैट में किराये पर रह रहा है। उसके गैंग में पांच मेंबर हैं। पुलिस मित्र के प्रार्थना पत्र पर एसपी सिटी आफिस से एसएचओ बारादरी को मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आवासीय फ्लैटों में रहने वालों की शिकायत के बाद पहले से प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
गैंग में 5 अन्य मेंबर हैं शामिल
पुराना शहर निवासी पुलिस मित्र ने शिकायत की है कि इनवर्टिस से परसाखेड़ा तक बड़ा बाइपास पर लूट की वारदातों को रिठौरा निवासी दिनेश (परिवर्तित नामम) अपने गैंग के साथ मिलकर अंजाम दे रहा है। उसके गैंग में पांच अन्य लोग शामिल हैं। दिनेश, हाफिजगंज का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ कई मुकदमें भी दर्ज हैं जिसमें उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी हो रखे हैं। वह रिठौरा से भागकर चंदपुर बिचपुरी स्थित आवासीय फ्लैट में किराये पर कमरा लेकर रह रहा है। वह एक साल से रिठौरा से चला आया था और करीब म् महीने से वारदातों को अंजाम दे रहा है। इसलिए इसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए नहीं तो आगे भी इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।
अभी तक नहीं भेजे गए सभी को नोटिस
काशीराम योजना के तहत फ्8म् फ्लैटों में अवैध रूप से लोगों का रहना पाया गया है। इन सभी को क्भ् दिन में स्पष्टीकरण देने के नोटिस भेजे जा रहे हैं लेकिन अभी तक भ्0 परसेंट तक भी नोटिस नहीं भेजे जा सके हैं। सभी को नोटिस एडीएम ई के साइन से भेजे जाने हैं लेकिन बाबूओं ने अभी न तो पूरे नोटिस तैयार किये हैं और न ही इन पर साइन कराये हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सभी को टाइम पर जवाब देने के लिए नोटिस मिल जाएगा।