निकली कलश यात्रा

फ्राइडे को प्रेमनगर, सुभाषनगर तथा कोतवाली एरिया में तीन जुलूस निकाले गए। सबसे बड़ा जुलूस प्रेमनगर एरिया में एमबी इंटर कॉलेज से निकला। यहां पर करीब 1500 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान जगह-जगह पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। साथ ही यात्रा में भी पुलिस मौजूद रही। यात्रा का जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। रास्ते में जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। प्रेमनगर के अलावा सुभाषनगर तथा कोतवाली एरिया में भी जुलूस के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

जुमे की नमाज में सुरक्षा  

वहीं जुमे की नमाज के लिए भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सेंसटिव एरिया में आने वाली मस्जिदों के आस-पास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। जामा मस्जिद, लाल मस्जिद व अन्य बड़ी मस्जिदों पर भी पुलिस कर्मी तैनात रहे.  मीरा की पेठ एरिया में एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोनों ने मीरा की पेठ एरिया में जाकर वहां की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

छोटी-छोटी बात पर तनाव  

थर्सडे को मीरा की पेठ एरिया में मामूली बात पर हालात खराब होने पर बरेली के साथ-साथ शाहजहांपुर, पीलीभीत व बदायूं से पुलिस फोर्स शहर में बुलानी पड़ गई। इसके अलावा भारी संख्या में पीएसी भी बुलानी पड़ गई। मौजूदा समय में शहर में चार कंपनी पीएसी तैनात की गई है। शहर में एक माह में दो बार दंगे होने के बाद भी आए दिन कोई न कोई छिटपुट घटनाएं हो रही हैं। जैसे ही शहर में तैनात फोर्स वापस भेजी जाती है वैसे ही फिर से माहौल तनाव पूर्ण हो जाता है।