रेली (ब्यूरो)। अगर आपको घर से बाहर कहीं घूमने जाना है या फिर मार्केट तो जरा सावधानी बरतें। क्योंकि नगर निगम और स्मार्ट सिटी के तहत शहर में कराए गए गैस, बिजली, पानी आदि की अंडर ग्राउंड पाइप लाइन जगह-जगह बिछाई जा रही हैं ़ ठेकेदार ने अपना काम करने के बाद वहां पर जल्दबाजी में मिट्टी डाल कर टाइल्स और रोड बिछा दी। लेकिन, अब हल्की सी बारिश में वहां पर मिट्टी धंस गई है। रोड धंसने से कई जगह तो रोड किनारे जानलेवा गड््ढ़े बन गए हैं। ये गड्ढे इतने खतरनाक हैं कि इनमें टू-व्हीलर सवार ही नहीं फोर व्हीलर सवार भी गिरकर घायल हो रहे हैं। आइए बताते हैं आपको शहर के रोडस के हालात।

सर्किट हाउस रोड
सर्किट हाउस के सामने बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ऑफिस के गेट के सामने वाला रोड बारिश के बाद धंस गया है। लेकिन, किसी जिम्मेदार ने इसे ठीक कराने के लिए ध्यान नहीं दिया है। इस रोड की बात करें तो कई जगह लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड पर अफसरों और मंत्रियों का अक्सर आना-जाना रहता है। इसके बाद भी इस रोड पर बने गड्ढों को ठीक नहीं कराया गया। ऐसे में अन्य रोड्स का हाल क्या होगा सब समझ सकते हैं।

सर्किट हाउस चौराहा से चौकी चौराहा
शहर के सर्किट हाउस चौराहा से चौकी चौराहा को जाने वाली रोड पर भी निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी के तहत चल रहा है। कई जगह स्मार्ट सिटी का काम पूरा भी हो गया। तो वहां पर रोड और रोड किनारे खोदे गए गड्ढों को भरने के नाम पर खानापूर्ति की गई। कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद रोड कई जगह किनारे से धंस गई। लेकिन इसके बाद भी कोई देखने वाला नहीं है। हालांकि इससे लोगों को रोड से निकलने में भी सावधानी बरतनी पड़ रही है। बारिश के दिनों में कभी भी कोई गिरकर इन रोड किनारे बने गड्ढों में घायल हो सकता है। लेकिन जिम्मेदार अंजान हैं।

गांधी उद्यान से डेलापीर रोड
गांधी उद्यान से डेलापीर आने जाने वाली रोड पर कई जगह बारिश के कारण जमीन धंस गई है। रोड पर इन गड्ढों की वजह से इस रोड से आने जाने वाले वाहन चालकों को ही नहीं पैदल निकलने वालों को भी प्रॉब्लम हो रही है। कई बार इस रोड किनारे बने गड्ढों की वजह से गाडी पलट जाती है। इन गड्ढ़ों में कई बार हादसे भी हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों को ध्यान रोड ठीक करने और गड्ढ़ों को भरना नहीं है।

प्रेमनगर थाना रोड
शहर के प्रेमनगर थाना के सामने वाली रोड से धर्मकांटा तक भी कई जगह रोड बारिश के बाद धंस गई है। इस धंसी हुई रोड पर वाहन भी कई बार फंस गए, काफी मशक्कत के बाद वहां से वाहन को निकाला जा सका। इस बारे में अफसर और जिम्मेदार भी जानते हैं कि रोड किनारे जमीन धंस गई है। इससे रोड पर चल रहे वाहन को साइड लेते या देते वक्त हादसे का भी डर बना हुआ है।

================
शहर में स्मार्ट सिटी वर्क के नाम पर हर तरफ निर्माण कार्य शुरू कर दिए हैं। इसके लिए कोई प्लानिंग से काम नहीं कराया जा रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ी है। वर्क कोई भी कराया जाए लेकिन प्लानिंग के तहत कराया जाना था।
नरेश कुमार
---------
अभी तो एक दिन ही हल्की बारिश हुई थी। इसमें ही कई जगह अलग-अलग एरिया में सडक़ें धंस गईं। अब न तो उन्हें काम कराने वाला ठेकेदार ठीक करवा रहा है, न ही निगम के जिम्मेदार। ऐसे में आम जनता परेशान हो रही है।
राकेश गंगवार
--------------
शहर में बारिश से जहां रोड धंसी तो वहीं कई एरिया में जलभराव भी हुआ। इससे लोगों की परेशानी कम होने की जगह और बढ़ी है। लोगों को चाहिए कि वह इस समस्या के लिए खुद अफसरों से मिले। क्योकि जिम्मेदार अनजान बने हुए है।
सतेंद्र पटेल