- एलटी और प्रवक्ता पदों के लिए होगी प्रक्रियाओं के तहत नई नियुक्ति
BAREILLY: पिछले कई सालों से टीचर्स की कमी से जूझ रहे माध्यमिक स्कूल्स और इंटर कॉलेजेज को नए सेशन न्यू रिक्रूटमेंट का तोहफा मिलने वाला है। हाल ही में लखनऊ में हुई शिक्षा मंत्री और बोर्ड अधिकारियों की समीक्षा मीटिंग में इस पर सहमति बनी। उम्मीद है कि जल्द ही रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और स्कूल्स में वर्षो से चले आ रहे शिक्षकों के रिक्त पदों को ख्0क्ब्-क्भ् सेशन अंत तक भर दिया जाएगा।
जेडी को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी
माध्यमिक विद्यालयों और इंटरमीडिएट कालेजेज में टीचर्स की रिक्त पदों का ब्योरा तैयार करने की जिम्मेदारी जेडी और डीआईओएस को दी गई है। इनमें गवर्नमेंट स्कूल्स में एलटी ग्रेड पर रिक्रूटमेंट जेडी करेंगे, जबकि प्रवक्ता पद के लिए टीचर्स का सेलेक्शन सीधे लोकसेवा आयोग से होगा, जबकि एडेड स्कूल्स में एलटी और प्रवक्ता स्तर के इन रिक्तियों का ब्योरा तैयार करने की जिम्मेदारी डीआईओएस को दी गई है। वे इसका पूरा ब्योरा तैयार कर जल्द से जल्द चयन बोर्ड को भेजेंगे।
कहां कितने टीचर्स की जरूरत
डिस्ट्रिक्ट के गवर्नमेंट स्कूल्स में देखा जाए तो अप्रैल ख्0क्ब् तक पुरुष एलटी ग्रेड के लिए सृजित क्क्9 पदों में 7फ् पदों पर टीचर्स कार्यरत थे। जबकि पुरुष प्रवक्ता पद के लिए स्वीकृत ब्0 पदों में फ्क् पदों पर टीचर्स सेवारत थे। इन्हीं स्कूल्स में महिला एलटी गे्रड के क्ख्7 स्वीकृत पदों में म्9 और प्रवक्ता के लिए सृजित ब्फ् पद में फ्ब् पदों पर महिला टीचर्स कार्यरत थीं। विभाग द्वारा ख्ख् जुलाई ख्0क्फ् तक गवर्नमेंट को भेजी गई सूचना में एडेड स्कूल्स के लिए कहा गया है कि यहां प्रवक्ता पद के लिए सृजित फ्8ख् पदों में ख्म्भ्, एलटी\\ सीटी के क्ख्भ्7 पदों में ख्म्भ् पदों पर ही टीचर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
मीटिंग में स्कूल्स में टीचर्स की खाली पदों पर नियुक्ति का मामला जोर-शोर से उठा था। इस प्रक्रिया को पूरा कराने की जिम्मेदारी डीआईओएस और जेडी को दी गई है।
- संजय उपाध्याय, रीजनल सेक्रेटरी, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बरेली
रिक्त पदों पर भर्ती की दिशा में लिस्ट तैयार करने के साथ-साथ रिक्रूटमेंट प्रक्रिया को पूरा कराने की जिम्मेदारी जेडी पर है। उम्मीद है कि ख्0क्ब्-क्भ् में टीचर्स के रिक्त पदों पर नई भर्ती को पूरा करा लिया जाएगा।
-केपी सिंह, डीआईओएस बरेली