महीने भर की वर्किंग में नाकाम दिखे जंक्शन के नए स्टेशन सुपरिटेंडेंट

एक बार भी नहीं परखी जंक्शन की व्यवस्था, एक भी इंस्पेक्शन नहीं किया

दिनदहाड़े अवैध वेंडर्स और अनअप्रूव्ड पानी का खेल फिर जोरों पर शुरू

BAREILLY: जंक्शन पर दोपहर क्ख्.भ्भ् बजे का समय। प्लेटफॉर्म नं। क् पर स्लो स्पीड में आती जम्मूतवी एक्सप्रेस। कोलकाता को जा रही इस ट्रेन के ठहरते ही पैसेंजर्स का हुजूम उमड़ा। इधर रेलवे के कुछ ऑफिशियल्स ट्रेन पर चेकिंग करने को चढ़े। उधर अवैध वेंडरिंग की मोबाइल दुकान पैसेंजर्स के पास पहुंचने लगी। इतने में ट्रेन के आखिरी जनरल कोच से तीन लोग अनअपूव्ड पानी की कैरेट और खाने का सामान लेकर उतरे। पूछने पर बताया मुरादाबाद से चढ़े थे जंक्शन पर ब्रिकी करने के लिए। कैमरे का फ्लैश चमका तो सामान ले भागने लगे। कुछ कदम दूर स्टेशन सुपरिटेंडेंट का ऑफिस खंगाला गया। साहब नदारद थे। टेबल पर उनका मोबाइल कॉल रिसीव होने के इंतजार में बजता रहा। पूछने पर मातहत ने बताया साहब कहीं गए हैं। दिन के उजाले में प्लेटफॉर्म नं। क् का यह नजारा जंक्शन पर अवैध धंधे पर लगाम कसने वाले दावों की पोल खोलने को काफी था।

एक महीने में नो विजिट

जंक्शन के नए स्टेशन सुपरिटेंडेंट आरबी सक्सेना ने ख्7 मार्च को अपना चार्ज संभाला था। जीएम विजिलेंस टीम की रिपोर्ट के बाद पुराने एसएस आदिल जिया सिद्दिकी को यहां से हटा दिया गया था। इसके बाद रामगंगा स्टेशन से आरबी सक्सेना को जंक्शन का नया एसएस बनाया गया था। इस बदलाव के बाद जंक्शन स्टाफ में नए एसएस से कई सुधार किए जाने की उम्मीद भी जगी। लेकिन यह सारी उम्मीदें बेकार साबित हुई। नए एसएस ने अपना चार्ज संभालने से महीने भर बाद तक जंक्शन पर न तो एक भी इंस्पेक्शन किया और न ही व्यवस्था परखी। महीने भर में एक बार भी जंक्शन की सुध न लेने वाले नए एसएस खुद से लगी उम्मीदों और सुधार की कवायद में फेल ही रहे।

महीने भर का रिकॉर्ड जीरो

पिछले चार महीने में जंक्शन के अधिकारियों और डीआरएम-जीएम विजिलेंस टीम के छापों ने अवैध वेंडर्स के ऑर्गनाइज्ड धंधे पर काफी हद तक चोट भी की। लेकिन नजारा फिर से पहले जैसा हो गया है। रातों को खुले आम जंक्शन के हर प्लेटफॉर्म पर अवैध वेंडर्स और अनअप्रूव्ड पानी की दुकान सज रही है। अब दिन में भी यह धंधा खुलेआम प्लेटफॉर्म क् पर से ही बेखौफ चल रहा है। हालांकि नए एसएस को अभी तीन दिन पहले ही फुल फ्लेज्ड चार्ज मिला है लेकिन रेलवे ऑफिशियल्स के मुताबिक इसके बावजूद महीने भर का उनका रिकॉर्ड जीरो ही रहा। खासकर अवैध वेंडरिंग और अनअप्रूव्ड पानी के खेल को रोकने में वह पूरी तरह नाकाम रहे हैं।

स्टाफ को सपोर्ट नहीं

जंक्शन पर अवैध वेंडरिंग पर कसी नकेल फिर ढीली पड़ चुकी है। पुराने एसएस आदिल जिया के ट्रांसफर के बाद नए एसएस ने चार्ज संभाला लेकिन जंक्शन के अधिकारियों से किसी इंस्पेक्शन पर कदमताल न की। जंक्शन के सीनियर मोस्ट अधिकारी के बिना चेकिंग टीम भी अपने काम को बखूबी नहीं निभा पा रही। हाल यह है कि प्लेटफॉर्म क् पर लिनेन स्टोर रूम के बगल में व्हीकल स्टैंड के पास ही अवैध वेंडर्स ने अनअप्रूव्ड पानी छुपाने का ठिकाना बनाया है, जिस पर जिम्मेदारों की नजर नहीं जाती। सोर्सेज के मुताबिक जंक्शन के अवैध पानी के माफिया नए एसएस से भी अप्रोच लगाने की कोशिशों में है, जिससे उनके धंधे पर चोट न लगे।

स्पेशल चेक में क्ब्0 धरे

जंक्शन पर मंडे को रेलवे इंस्पेक्शन टीम की ओर से किए गए एक स्पेशन चेक में क्ब्0 पैसेंजर्स धरे गए। बेटिकट और गंदगी-स्मोकिंग करते इन पैसेंजर्स से भ्0,900 रुपए का जुर्माना वसूला गया। रेलवे मजिस्ट्रेट बलराज सिंह की अगुवाई में मुरादाबाद सीआईटी रविकांत, शाहजहांपुर सीआईटी एसके श्रीवास्तव, एसआईटी बरेली आरएस श्रीवास्तव और क्भ् टीटीई की टीम इस मुहिम में सुबह 7.फ्0 बजे से जुटी। टीम ने राज्यरानी, किसान, मुगलसराय, फरक्का, गोहाटी और सियालदाह एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों की जांच की। इंस्पेक्शन में ख्ख् पैसेंजर्स को गंदगी और स्मोकिंग करने के जुर्म में पकड़ा गया। इन पैसेंजर्स से फ्,ख्00 रुपए वसूले गए। वहीं क्क्8 बेटिकट से ब्7,700 रुपए का जुर्माना लिया गया।

जंक्शन पर जल्द ही इंस्पेक्शन कर सारी व्यवस्था परखी जाएंगी। अभी जंक्शन को समझने में ही बिजी रहा। तीन दिन पहले ही फुल फ्लेज्ड चार्ज मिला है। अधिकारियों को समय समय पर जरूरी निर्देश दिए जाते रहे हैं। अवैध वेंडरिंग पर सभी जगह इंस्पेक्शन होगा।

- आरबी सक्सेना, एसएस