ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू, प्लेटफार्म पर जुटी भीड़
21 को एनईआर के सीआरएस करेंगे ट्रैक का इंस्पेक्शन
BAREILLY:
जंक्शन पर क्ब् जनवरी से शुरू हुई रेलवे की नॉन इंटरलॉकिंग की कवायद संडे को लगभग पूरी हो गई। पहले तीन दिन भ्8 घंटों का मेगा ब्लॉक लिए जाने के बाद सैटरडे व संडे को ब्-ब् घंटों का ब्लॉक लिया गया था। संडे को नॉन इंटरलॉकिंग की कवायद पूरी होने का असर जंक्शन पर भी दिखा। पिछले ब् दिनों से सुनसान रहा जंक्शन संडे को अचानक ही ट्रेनों व मुसाफिरों से गुलजार हो गया। संडे को जंक्शन से रद हुई कई ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले सैंकड़ों मुसाफिरों की भीड़ प्लेटफॉर्म क् पर जुटी।
एनईआर के सीआरएस करेंगे दौरा
एनआर के रेल संरक्षा आयुक्त या सीआरएस के ख्क् जनवरी के आस पास नए ट्रैक का इंस्पेक्शन करने के साथ ही एनईआर के सीआरएस का भी नए निर्माण का दौरा तय हो गया है। एनईआर के सीआरएस ख्क् जनवरी को जंक्शन से सिटी स्टेशन तक के बीच नए ट्रैक का इंस्पेक्शन करेंगे। एनईआर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक को मंजूरी मिलते ही लखनऊ से काठगोदाम का सफर वाया जंक्शन होगा। लखनऊ जंक्शन से सेंट्रल मिनिस्टर व सांसद राजनाथ सिंह नए सफर का इनॉग्रेशन करेंगे।