क्राइम कंट्रोल व लंबित मामलों पर जीआरपी सीओ ने ली बैठक

जंक्शन व ट्रेनों में अपराध रोकने को जारी किए दिशा निर्देश

प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर होगा इजाफा, लगेंगे व्हाट्सएप नम्बर वाले फ्लैक्सी

<क्राइम कंट्रोल व लंबित मामलों पर जीआरपी सीओ ने ली बैठक

जंक्शन व ट्रेनों में अपराध रोकने को जारी किए दिशा निर्देश

प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर होगा इजाफा, लगेंगे व्हाट्सएप नम्बर वाले फ्लैक्सी

BAREILLY:

BAREILLY:

ट्रेनों में लूटपाट की घटनाओं में अचानक हुए इजाफे से खौफजदा मुसाफिरों को सेफ महसूस कराने को जीआरपी ने कमर कस ली है। चंद दिनों के अंदर शाहजहांपुर-मुरादाबाद रूट पर ब् लूट की वारदातों से किरकिरी झेल रही जीआरपी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। इस कड़ी में जंक्शन पर अब जीआरपी जवानों की प्लेटफॉर्म ड्यूटी में इजाफा किया जाएगा। जंक्शन के हर प्लेटफॉर्म पर जीआरपी के जवान मुसाफिरों के बीच दिखेंगे। साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजरें रखी जाएंगी। वेडनसडे को जीआरपी सीओ बरेली तेजवीर सिंह ने एसआई व दारोगा की बैठक बुलाई। सीओ ने बैठक में क्राइम कंट्रोल करने, पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत करने और आपराधिक मामलों की चल रही विवेचना रिपोर्ट के जल्द निस्तारण पर दिशा निदर्1ेश दिए।

हर जगह दिखेंगे व्हाट्स एप फ्लैक्सी

दोपहर क्ख् बजे से शुरू हुई इस बैठक में सीओ का सबसे ज्यादा जोर प्लेटफॉर्म व चलती ट्रेनों में बढ़ती जा रही आपराधिक वारदातों पर नकेल कसने में रहा। साथ ही जंक्शन सहित ट्रेनों में जीआरपी की प्रेजेंस बढ़ाए जाने पर जोर दिया। सीओ ने जीआरपी मुरादाबाद की ओर से शुरू की गई व्हाट्सएप हेल्प लाइन नम्बर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए जाने की जरुरत बताई। इसके लिए जीआरपी थाना पर लगी फ्लैक्सी के अलावा जंक्शन के रिजर्वेशन बुकिंग सेंटर और सभी प्लेटफॉर्म पर व्हाट्स एप हेल्पलाइन का फ्लैक्सी लगाने के निर्देश दिए हैं। सीओ ने जीआरपी को रात के अलावा दिन में भी ट्रेनों में औचक तलाशी अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं।