BAREILLY: माह-ए-मुहर्रम के मौके पर संडे को शहर के कई इलाकों से करीब भ्9 जूलूस निकाले गए। इस मौके पर शहीद ए आजम हजरत अब्बास की शहादत को याद किया गया। शहादत पर दिन भर मजलिसों मातम का सिलसिला जारी रहा। दूसरी ओर घरों व इमामबाड़ों में दस्तरख्वान पर हजरत अब्बास की नज्र भी दिखाई गई। इस दौरान मुहल्ला छीपी टोला के इमामबाडे़ से जरीदों का जूलूस निकाला गया। इसकी शुरुआत इमामबाड़े में आयोजित मजलिस को हैदराबाद से आए मौलाना रिजवान हैदर साहब ने हजरत अब्बास अलैह की शहादत को बयान किया। इसके बाद जुलूस बाजार संदल खां, मोती मियां का फाटक होता हुआ किला जामा मस्जिद पहुंचा। जहां पर डॉ। नजाबत अदीब साहब ने लोगों को हजरत हमाम हुसैन अलैह की कुरबानी को बयां किया।
दिन भर जाम में जूझते रहे लोग
हालांकि जुलूस की वजह से सिटी में लोग जाम से जूझते रहे। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम छुट्टी के दिन मार्केट में घूमने वालों को हुई। कई चौराहों पर जाम की स्थिति रही। पुलिस ने रूट डायवर्ट किए जिसके चलते लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा।