एसएसआई को सस्पेंड करने के साथ पुलिस अधिकारी हटाए जाएं
हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, 11 जुलाई को सुनाया जाएगा फैसला
BAREILLY/ALLAHABAD: बरेली के न्यायिक मजिस्ट्रेट को पुलिस के बहेड़ी थाना में रहे एसएसआई अनूप सिंह राठी द्वारा धमकाने के मामले की जांच सीबीआई करेगी। साथ ही दरोगा को निलंबित करते हुए कोर्ट में तलब सभी पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एजाजुल हक व क्क् अन्य की याचिका की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया। आदेश क्क् जुलाई को सुनाया जाएगा। न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल तथा न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खण्डपीठ ने कोर्ट में हाजिर तत्कालीन जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व एसएपी जे रविंद्र गौड, वर्तमान डीएम संजय कुमार व अन्य पलिस अधिकारियों से घटना के बाबत पूछताछ की। कोर्ट ने हलफनामों में अंतर्विरोधी बयान को गंभीरता से लिया और कहा कि घटना के लिए दोषी व्यक्ति को दंडित किया जाना चाहिए। न्यायिक अधिकारी को धमकाना गंभीर मामला है। कोर्ट ने न्यायिक जांच की मांग को अस्वीकार कर दिया और कहा कि सीबीआई एक माह में अपनी रिपोर्ट दे देगी। कोर्ट ने जज को धमकी की शिकायत पर प्रशासन की लापरवाही को गंभीरता से लिया है। पूरी स्थिति क्क् जुलाई को स्पष्ट हो सकेगी।