चीफ कॉमर्शियल मैनेजर कैटरिंग ने फूडप्लाजा के लिए जंक्शन पर देखी जगह
BAREILLY:
पिछले डेढ़ साल से जंक्शन पर फूड प्लाजा खोले जाने की कवायद जल्द ही रंग लाती दिख रही है। सैटरडे को चीफ कॉमर्शियल मैनेजर कैटरिंग, रजनी हसीजा जंक्शन पहुंचीं। सीसीएम कैटरिंग ने फूड प्लाजा शुरू किए जाने को लेकर जंक्शन का दौरा किया और इसके लिए जमीन तलाशी। दोपहर क्ख् बजे पहुंचीं सीसीएम कैटरिंग सहित एसएस आरबी सक्सेना, सीआईटी मो। बिलाल व सीआईटी बरेली आरएस श्रीवास्तव सहित कॉमर्शियल मैनेजर ने प्लेटफॉर्म क् का निरिक्षण कर फूड प्लाजा के लिए जगह देखी। बरेली के साथ ही देहरादून, मुरादाबाद व हापुड़ स्टेशन में भी फूड प्लाजा खोले जाने की याेजना है।
मिलेगा हर क्वालिटी फूड
जंक्शन पर फूड प्लाजा शुरू किए जाने की कवायद करीब डेढ़ साल पुरानी है। प्रस्ताव पास होने के बाद इसे अमली जामा पहनाने की रफ्तार सुस्त पड़ गई। सीसीएम कैटरिंग ने सैटरडे को प्लेटफॉर्म क् पर पीआरएस बुकिंग सेंटर व आरएमएस का दौरा कर फूड प्लाजा के लिए जगह देखी। वहीं कैंट की ओर जाने वाले रास्ते का भी इंस्पेक्शन किया। जंक्शन पर बनने वाले फूड प्लाजा में पैसेंजर्स को खाने-पीने की हर वेरायटी क्वालिटी में मिलेगी। जिसमें इंडियन फूड के साथ ही फास्ट फूड भी रहेगा।
किड्सजोन व सैलून भी
फूड प्लाजा में पैसेंजर्स को खाने पीने की बेहतर क्वालिटी के साथ ही बच्चों के मनोरंजन की भी सुविधा मिलेगी। फूड प्लाजा में बच्चों के लिए खिलौने भी रहेंगे। जिससे उनका मन बहले। वहीं पैसेंजर्स के लिए सैलून का भी इंतजाम होगा। फूड प्लाजा में मेल व फीमेल पैसेंजर्स के लिए अलग से पार्लर की भी जगह बनेगी। सीसीएम कैटरिंग ने कॉमर्शियल मैनेजर को इस बारे में रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। सीसीएम कैटरिंग ने नए साल से जंक्शन पर फूड प्लाजा शुरू किए जाने की उम्मीद जताई।