i reality check
-टिकट के अलावा एक रुपए अतिरिक्त चार्ज करने का प्रावधान, लेकिन यहां 5 से 10 रुपए तक ले रहे
rajnesh.saxena@inext.co.in
BAREILLY: रेलवे के नए रूल्स के मुताबिक एक सितम्बर 2018 से जंक्शन के बाहर से टिकट लेना महंगा होने वाला है। अभी तक रेलवे के बाहर से टिकट लेने पर जो एक रुपया चार्ज एक्स्ट्रा लगता था, उसे बढ़ा दिया जाएगा। लेकिन शहर में तो पहले से रेलवे के रूल्स को तोड़कर यात्रियों को लूटा जा रहा है। जंक्शन के बाहर जेटीबीएस काउंटर पर टिकट लेने पर यात्रियों से एक टिकट पर तीन रुपए से 10 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। बुधवार को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के रियलिटी चेक में यह बात सामने आई
मनमानी वसूली
बरेली जंक्शन के बाहर जेटीबीएस काउंटर पर पहुंची तो रिपोर्टर और टिकट विक्रेता के बीच कुछ ऐसे बातचीत हुई
रिपोर्टर: बदायूं का एक टिकट चाहिए
जेटीबीएस एजेंट: जी मिल जाएगा
रिपोर्टर: कितने का है।
जेटीबीएस एजेंट: 13 रुपए का
रिपोर्टर: लेकिन टिकट का मूल्य तो 10 रुपए है।
जेटीबीएस एजेंट: एक्स्ट्रा चार्ज लगता है।
रिपोर्टर: कितना एक्स्ट्रा चार्ज लगता है।
जेटीबीएस एजेंट: जितना हम ले रहे है उतना ही
रिपोर्टर: टिकट से सिर्फ एक रुपए ही एक्स्ट्रा लगता है।
जेटीबीएस एजेंट: नहीं आपको 13 रुपए का ही टिकट मिलेगा लेना है तो लो वरना भीड़ मत लगाओ।
रिपोर्टर: ठीक है दे दो एक टिकट
दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के रिपोर्टर ने दूसरी विंडो पर जाकर पता किया तो उसने भी टिकट के सेम रेट बताए।
लंबे रूट में ज्यादा वसूली
टिकट में लूटने का खेल सिर्फ इतने पर ही नहीं रुकता। जो यात्री जंक्शन के बाहर जेटीबीएस काउंटर से जितने लंबे रूट का टिकट लेगा उससे उतनी ही ज्यादा वसूली होती है। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट टीम ने पहले जंक्शन पर जाकर दिल्ली जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन का किराया पूछा तो 105 रुपए बताया गया। जंक्शन के बाहर जेटीबीएस काउंटर पर यही टिकट 115 रुपए का मिल रहा था।
क्या कहता है रूल
जनरल टिकट पर साफ दर्ज है कि टिकट मूल्य के अलावा एक रुपए एक्स्ट्रा चार्ज कर सकते हैं। एक सितंबर को रूल चेंज होने के बाद यह बढ़ जाएगा। नए रूल्स के मुताबिक 1 सितम्बर 2018 से इसे बढ़ाकर दो रुपए कर दिया जाएगा। साथ ही एमएसटी पर मंथली 5 रुपए का चार्ज बड़ा दिया जाएगा। लेकिन यहां तो अभी से लूट मची हुई है। जेटीबीएस काउंटर्स पर मनमाने ढंग से वसूली चल रही है।
वर्जन आएगा