30 तक मंगाई गईं आपत्तिया

आरयू की चुनाव अधिकारी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि वोटर्स लिस्ट में 2,177 ब्वॉयज और 959 गल्र्स स्टूडेंट्स शामिल हैं। जिन स्टूडेंट्स को वोटर्स लिस्ट में किसी भी तरह की आपत्ति है, वे 30 अक्टूबर 2:00 बजे तक डिपार्टमेंट के हेड से वैरिफाई कर दर्ज करा सकते हैं। उसी दिन शाम 5 बजे तक फाइनल वोटर्स लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

Nomination के लिए security money नहीं

वोटर्स लिस्ट जारी करने के साथ ही आरयू ने नॉमिनेशन फाइनल करने के लिए इंपोर्टेंट गाइडलाइंस भी जारी कर दिए हैं। प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंंट, जनरल सेक्रेट्री, पुस्तकालय मंत्री, फैकल्टी रिप्रजेंटेटिव और हॉस्टल रिप्रजेंटेटिव के लिए 31 अक्टूबर को आवेदन मंगाए जाएंगे। नॉमिनेशन फाइल करने के समय कैंडीडेट्स के साथ केवल एक-एक प्रस्तावक व अनुमोदक को ही इलेक्शन ऑफिस में एंट्री करने की परमीशन दी गई है। साथ ही नॉमिनेशन फाइल करने के लिए कैंडीडेट्स से किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी मनी नहीं ली जाएगी। प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि उनसे केवल यूनियन की मेंबर फी 50 रुपए ही वसूला जाएगा। कैंडीडेट्स को एज वैरीफिकेशन के लिए हाईस्कूल सर्टिफिकेट की मूल व प्रति सहित प्रॉक्टर से वैरीफाइड आई कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा।

Students के लिए अलग-अलग बूथ

आरयू ने वोटिंग के लिए कैंपस में 5 पोलिंग बूथ निर्धारित किए हैं। अलग-अलग कोर्सेज के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग बूथ निर्धारित किए गए हैं। ब्वॉयज स्टूडेंट्स के लिए 4 पोलिंग बूथ निर्धारित किए गए हैं। नेहरू केंद्र पोलिंग बूथ पर बीटेक सेकेंड ईयर से फोर्थ ईयर के टोटल 831 ब्वॉयज, इलेक्ट्रिकल बिल्डिंग पोलिंग बूथ पर बीटेक फस्र्ट ईयर, एमसीए, बीफॉर्मा, एप्लाइड फिजिक्स, एप्लाइड केमेस्ट्री और एप्लाइड मैथ्स के टोटल 612 ब्वॉयज स्टूडेंट्स वोट देंगे। होटल मैनेजमेंट पोलिंग बूथ पर प्लांट साइंस, एनिमल साइंस, एडवांस सोशल साइंस, लॉ और मैनेजमेंट के टोटल 399 ब्वॉयज और एजुकेशन डिपार्टमेंट के पोलिंग बूथ पर एजुकेश फैकल्टी के सभी 335 ब्वॉयज के लिए वोट देने की व्यवस्था की गई है। वहीं सभी कोर्सेज की 959 गल्र्स स्टूडेंट्स आरयू की मेन गल्र्स हॉस्टल में वोट देंगी।

आई कार्ड न होने पर फीस रसीद

आई कार्ड शो करने पर ही स्टूडेंट्स को वोट देने की परमीशन दी जाएगी। जिन पुराने स्टूडेंट्स को नया आई कार्ड इश्यू नहीं किया गया है वे पुराने आई कार्ड को दिखाकर वोट दे सकते हैं। वहीं जिन नाए स्टूडेंट्स को अभी तक नया आई कार्ड इश्यू नहीं किया गया है वे फीस की रसीद दिखाकर वोट दे सकते हैं। उनकी स्टूडेंट््स होने की प्रमाणिकत्ता प्रॉक्टोरियल बोर्ड सिद्घ करेगा।

M.Ed। के first counselling के students ही शामिल

आरयू ने एमएड की फस्र्ट काउंसलिंग में एडमिशन ले चुके स्टूडेंट्स को ही वोटर्स लिस्ट में शामिल किया है। सेकेंड फेज की काउंसलिंग में एडमिशन ले चुके स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार न होने की वजह से उन्हें वोटर्स लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। एमएड के ब्वॉयज स्टूडेंट्स एजुकेशन डिपार्टमेंट में वोट देंगे। वहीं प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि अभी कुछ और स्टूडेंट््स भी वोटर्स लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। कुछ ऐसे डिपार्टमेंट हैं जहां पर एडमिशन प्रोसीजर फाइलन दौर में है। ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट आते ही उन्हें शामिल कर लिया जाएगा।

कराई जा रही है videography

इलेक्शन की धमक के दौरान कैंपस में हो रही एक्टिविटीज को कवर करने के लिए कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने वीडियोग्रॉफी शुरू कर दी है। प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह और प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा कैंपस का दौरा कर कैंपस की गतिविधियों को कैमरे में कैद कर रहे हैं।

नहीं जारी हुई black list  

कॉलेज ने इल्लीगल एक्टिविटीज में शामिल कैंडीडेट्स की ब्लैक लिस्ट जारी नहीं की है। अम्बेडकर छात्र मोर्चा ने इस संबंध में प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंप कर लिस्ट जारी करने की मांग की है। प्रेसीडेंट रजत मिश्रा, अवनीश चौबे, विशाल सिंह, अमित जायसवाल, अमन ने बताया कि कॉलेज हर साल ब्लैक लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी करता था लेकिन इस वर्ष उसने जारी नहीं की। नॉमिनेशन से पहले जारी नहीं की तो कोई गलत कार्यों में लिप्त कैंडीडेट इलेक्शन के लिए खड़ा हो सकता है।

आचार संहिता का हो रहा जमकर उल्लंघन

कॉलेज कैंपस में कोड ऑफ कंडक्ट का जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है। कैंपस में प्रिंटेड हैंड बिल्स से कैंपेनिंग करने पर बैन है लेकिन पूरा कैंपस ऐसे हैंड बिल्स से पटा हुआ है। यही नहीं तमाम छात्र नेता लग्जरी व्हीकल्स से कैंपेनिंग करते और हूटर बजाते हुए फर्राटा भरते देखे जा सकते हैं। उधर कॉलेज कैंपस में पोस्टर्स भी लगे हुए हैं। हालांकि पश्ििचमी बैरियर पर लगे सछास के पोस्टर्स को प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने हटाया।

Security money का विरोध

नॉमिनेशन के लिए कैंडीडेट््स को सिक्योरिटी जमा कराने के बीसीबी के कदम का स्टूडेंट््स लीडर्स के बीच विरेध शुरू हो गया है। स्टूडेंट्स लीडर्स सिक्योरिटी मनी जमा कराने के खिलाफ हैं। एबीवीपी के सुमित गुर्जर और जवाहर लाल ने बताया कि आरयू सिक्योरिटी मनी नहीं ले रहा है, बीसीबी को भी नहीं लेना चाहिए।

BCB  के पास voter list के लिए नहीं है जगह

बरेली कॉलेज ने फ्राइडे को स्टूडेंट्स इलेक्शन के लिए जैसे-तैसे स्टूडेंट्स की वोटर्स लिस्ट तैयार तो कर ली, लेकिन न तो उसे फाइनल टच-अप दे पाया और न ही उसे जारी कर पाया। देर शाम बीसीबी की इलेक्शन कमेटी ने अलग-अलग कोर्सेज में इनरोल्ड 16,253 स्टूडेंट्स की वोटर्स लिस्ट तैयार तो कर ली, लेकिन स्टूडेंट्स के लिए कैंपस में चस्पा नहीं करा पाए। स्टूडेंट्स की लिस्ट इतनी लंबी हो गई कि कॉलेज के पास उसे जारी करने के लिए कहीं जगह नहीं मिली। 642 पेजेस की लिस्ट में 200 पीएचडी स्टूडेंट्स समेत 7,336 ब्वॉयज और 8,717 गल्र्स स्टूडेंट्स शामिल हैं। इन सभी स्टूडेंट्स के लिए कैंपस में 45 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।

Office में रखी गई list

बीसीबी के स्टूडेंट्स की लिस्ट इतनी लंबी है कि कॉलेज के पास कहीं भी जगह नहीं बची कि जहां पर उसे चस्पा किया जा सके। वोटर्स लिस्ट को कॉलेज के ऑफिस में रखा गया है। जहां पर स्टूडेंट्स अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही सभी डिपार्टमेंट्स में भी वोटर लिस्ट की कॉपी रखी जाएगी। वहीं कॉलेज की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी जाएगी।

Final list नहीं है यह

बीसीबी में अभी तक एडमिशन प्रोसीजर पूरे नहीं हुए हैं। पीजी के कुछ कोर्सेज में एडमिशंस चल रहे हैं। वहीं अधिकांश स्टूडेंट्स ने अभी तक फीस जमा नहीं कराई है। इसके साथ ही यूजी में भी कई सीट्स रिक्त हैं। 30 अक्टूबर तक लिस्ट में करीब 1,000 स्टूडेंट्स और इंक्लूड हो सकते हैं।

BCB वसूलेगा 1,000 रुपए सिक्योरिटी

इलेक्शन लडऩे के लिए बीसीबी हर कैंडीडेट्स से 1,000 रुपए बतौर सिक्योरिटी मनी वसूलेगा। वोटर्स लिस्ट जारी करने के साथ ही बीसीबी ने लिंगदोह कमेटी की सारी गाइडलाइंस और इलेक्शन प्रोसीजर के डायरेक्शंस जारी कर दिए हैं। नॉमिनेशन फाइल करने के समय कैंडीडेट्स को सिक्योरिटी मनी जमा करानी होगी। टोटल वोटिंग परसेंटेज से कैंडीडेट्स को यदि 10 परसेंट कम वोट मिले तो उसकी सिक्योरिटी जब्त कर ली जाएगी।