- नए साल में विभिन्न रूट्स पर खुलेंगे अधिकृत ढाबे

- 22 एसी बसों भी आएंगी परिवहन निगम के बेड़े में

- सुरक्षा की दृष्टि से बस स्टॉपेज पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

BAREILLY:

परिवहन निगम नए साल में पैसेंजर्स को ढेर सारी सुविधाएं देने के साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करने

की तैयारियों में अभी से जुट गया है। फिर बात चाहे एक फिक्स रेट पर खाना प्रोवाइड कराने की बात हो या

एसी बसों के साथ लोगों को आरामदायक जर्नी की बात। यहीं नहीं सुरक्षा की दृष्टि से बस स्टेशन के अलावा डिपो के बस स्टॉपेज पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का काम भी नए साल में कंपलीट होगा। यानि

कि परिवहन निगम की बसों से जर्नी करना पैसेंजर्स के लिए एक सुखद अनुभव से कम नहीं होगा।

अधिकृत ढाबों पर मिलेगा खाना

दिल्ली, मथुरा, कानपुर, जयपुर, आगरा, शाहजहांपुर सहित सभी रूट्स पर परिवहन निगम के अधिकृत ढाबे की व्यवस्था पैसेंजर के लिए रहेगी। अधिकृत ढाबे के लिए परिवहन निगम ने काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों की मानें तो, एक निर्धारित किलोमीटर के अंदर एक ढाबा पैसेंजर के लिए रहेगा। ढाबे पर मिलने वाले खाने का रेट मुख्यालय से तय होगा। परिवहन निगम के जितने भी अधिकृत ढाबा होगा वहां पर खाने का एक फिक्स रेट होगा। अधिक पैसा वसूले जाने पर इस बात की शिकायत पैसेंजर अधिकारियों से कर सकते है। जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बस के ड्राइवर्स अधिकृत ढाबे के अलावा कही और खाने पीने के लिए बसों को नहीं रोक सकेंगे। लेडीज और जेंट्स के लिए अलग-अलग टॉयलेट की भी व्यवस्था रहेगी।

ख्ख् एसी बसों का तोहफा

खाने-पीने की समुचित व्यवस्था के अलावा पैसेंजर की जर्नी भी परिवहन निगम और आसान करेगा। बरेली सहित पूरे यूपी को ख्भ्0 एसी बसें नए साल में मिलेगी। इनमें से बरेली के खाते में ख्ख् बसें शामिल हैं। इन सभी बसों को आगरा, कानपुर और दिल्ली रूट पर चलाया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो, नए साल के मध्य तक बसों की सर्विस शुरू हो जाएगा। फिलहाल परिवहन निगम के बेड़े में चल रही करीब भ्00 बसों में एसी बसों की संख्या नाममात्र है।

सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

बस स्टेशन और बस स्टॉपेज पर आने वाले हजारों पैसेंजर की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नए साल में होंगे। प्रजेंट टाइम में सिर्फ बस स्टेशन पर ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जो कि, पर्याप्त संख्या में नहीं है। ऐसे में बस स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही डिपो के जितने भी बस स्टॉपेज है वह भी सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे। इसके अलावा डीवीआर, कैश, ईटीएम मशीन रूम और वर्कशॉप पर ही सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का काम किया जाएगा। इसकी मॉनीटरिंग अधिकारी खुद करेंगे। कोई मेजर और संदिग्ध मामला सामने आने पर परिवहन निगम के अधिकारी पुलिस की भी मदद लेंगे।

नए साल में कई सारी व्यवस्थाएं परिवहन निगम पैसेंजर के लिए करेगा। इसकी तैयारी चल रही है। जर्नी के खानपान की उचित व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी तैयारी की जा रही है।

एसके शर्मा, आरएम, परिवहन निगम