- अप्वॉइंटमेंट एक्सचेंज में पेंडिंग स्टूडेंट्स की संख्या 1,05,045

- लाखों स्टूडेंट्स हैं रजिस्टर्ड पर प्लेसमेंट कुछ का ही

BAREILLY: कहते हैं कि ढूंढने पर आओ तो खुदा भी मिल जाता है पर मगर अप्वाइंटमेंट एक्सचेंज में सालों से रजिस्टर्ड हजारों स्टूडेंट्स को अभी तक जॉब की तलाश है। जॉब पाने की रेस में मैट्रिक से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स तक शामिल हैं। लेकिन इस रेस में बमुश्किल कुछ को ही अपना 'मेडल' मिल पाता है। एक तरफ बड़ी कंपनियों की उदासीनता दूसरी तरफ छोटी कंपनियों के स्मॉल पैकेज इनकी एजूकेशन का मजाक उड़ाती नजर आती हैं। आज हालात यह है कि अप्वाइंटमेंट एक्सचेंज में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या तो लाखों में हैं पर रोजगार पाए स्टूडेंट्स की संख्या महज उंगलियों पर गिनने जैसी

2012 में सिर्फ 14 को job

जॉब के लिहाज से साल 2012 सबसे अधिक खराब रहा। साल 2011 व 2013 के मुकाबले 2012 में सबसे कम स्टूडेंट्स को नौकरी मिली। अप्वॉइंटमेंट एक्सचेंज के आंकड़ों पर गौर करें तो सन 2012 में मैट्रिक, इंटर, गे्रजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके 87,476 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से सिर्फ 14 लोगों को जॉब मिल सका, जबकि बाकी स्टूडेंट्स को अब भी एक अदद जॉब के इंतजार में हैं।

बड़ी companies की उदासीनता

ऑफिसर्स इसके पीछे का सबसे बड़ा रीजन बड़ी कंपनियों की उदासीनता मानते हैं। अप्वॉइंटमेंट एक्सचेंज के रत्‍‌नेश चंद्र ने बताया कि बड़ी-बड़ी कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट को ही तवज्जोह देती है। बावजूद इसके हम लोग हर साल कंपनियों को बुलाने की कोशिश करते हैं। अप्वॉइंटमेंट एक्सचेंज में शिव शक्ति बॉयो टेक्निकल, एसआईएस सिक्योरिटी, एमबीटी कृषि मार्ट, एसबीआई लाइफ और लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियां अब तक प्लेसमेंट करा चुकी हैं।

हर stream के students line में

जॉब की तलाश में आ‌र्ट्स, कॉमर्स, साइंस, लॉ, एग्रीकल्चर और बीएड तक के स्टूडेंट्स ने भी रजिस्ट्रेशन करा रखा है। इन सब्जेक्ट के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 40,630 है। वहीं मैट्रिक व इंटर के स्टूडेंट्स को भी जोड़ दिया जाए तो रजिस्टर्ड स्टूडेंट की संख्या 1, 05,045 है। कंपनियों की उदासीनता के कारण यह आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि ऑफिसर्स अपनी तरह से पूरी तरह से एफर्ट कर रहे हैं कि मैक्सिमम रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को जॉब प्रोवाइड कराया जा सके।

What is process

अप्वॉइंटमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को 'एक्स वन' फॉर्म भरते होते हैं। ये फॉर्म बिल्कुल फ्री होते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए भी अलग से कोई फीस नहीं देनी होती है। फॉर्म भरने के बाद अप्वॉइंटमेंट एक्सचेंज की तरफ से स्टूडेंट को 'एक्स टेन' रजिस्ट्रेशन कार्ड दिया जाता है। इसकी वैलिडिटी 3 साल की होती है। कार्ड की वैलिडिटी खत्म होने पर इसका रीन्यूवल कराना होता है।

आचार संहिता से break

वेडनसडे को आदर्श आचार संहिता लागू होने से जॉब के लिए भटक रहे युवाओं का इंतजार और लंबा हो गया। ऑफिसर्स बताते हैं कि, आचार संहिता खत्म होने के बाद ही अब स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट हो सकेंगे। कुछ कंपनियों ने बात हो चुकी है। प्लेसमेंट के लिए मैक्सिमम कंपनियां लखनऊ और हरियाणा जैसे स्टेट से आती हैं।

Year - 2013

Class Resgistration Appointment

Highschool - 2716 - 79

Intermediate - 5411 - 157

BA - 4117 - 100

MA - 1352 - 39

Year - 2012

Highschool - 16182 - 9

Intermediate - 27890 - 5

BA - 35821 - 0

MA - 7583 - 0

Year - 2011

Highschool - 2215 - 27

Intermediate - 4428 - 115

BA - 4504 - 37

MA - 2241 - 4

Total registration

Highschool - 21140

Intermediate - 34644

BA - 37605

MA -11656

Total pending - क्0भ्0ब्भ्

हम लोगों की कोशिश रहती है कि मैक्सिमम कंपनियां यहां आकर स्टूडेंट्स को जॉब दें। अभी हाल ही में कई कंपनियों ने प्लेसमेंट किया था।

-आशा आर्या, जिला रोजगार सहायता अधिकारी बरेली