सिर्फ सांसद के क्षेत्र में आने वाले स्कूल्स में ही बनेंगे शौचालय
जबकि उनके क्षेत्र में आने वाले स्कूल्स में पहले से ही बने हेुए हैं शौचालय
<सिर्फ सांसद के क्षेत्र में आने वाले स्कूल्स में ही बनेंगे शौचालय
जबकि उनके क्षेत्र में आने वाले स्कूल्स में पहले से ही बने हेुए हैं शौचालय
BAREILLY:
BAREILLY:
यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शौचालय विहीन स्कूलों की स्थिति पर चिंता जताते हुए एक वर्ष में देशभर के सभी स्कूल्स में शौचालय बनाने की बात कही थी, लेकिन बरेली की जाए तो यहां स्थिति अलग है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बरेली में ऐसे स्कूल्स में शौचालय बनाने की तैयारी है। जहां पर पहले से ही शौचालय है। जबकि ऐसा इस लिए हो रहा है कि वह एरिया सांसद का है। इस तय है कि बहुत ही स्कूल्स एक बार फिर शौचालय विहीन रह जाएंगे।
सांसद के क्षेत्र में शौचालय
स्वच्छ भारत अभियान के तहत सर्वशिक्षा अभियान को 8ख् शौचालय निर्माण का बजट सांसद संतोष गंगवार को मिला है। सांसद की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग को जो निर्देश प्राप्त हुए हैं। उसके हिसाब से निर्माण सांसद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में ही किया जाना है। जिसमें बरेली शहर के अलावा फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, भदपुरा, भोजीपुरा, नवाबगंज, भोजीपुरा, शेरगढ़ ब्लॉक अाते हैं।
हर स्कूल में है शौचालय
सांसद के क्षेत्र में सभी स्कूल्स में शौचालय है। जबकि इसके अतिरिक्त बचे हुए 7 ब्लॉक्स में बहुत से स्कूल्स में शौचालय नहीं है। सासंद कहा है इसलिए विभाग उनके ही क्षेत्र में 8ख् शौचालय बनाए जाने की तैयारी में है। हालांकि विभाग ने इतना जरूर किया है कि वह ऐसे अब उन स्कूल्स का चयन कर रहा है। जहां शौचालय की मरम्मत होनी है या फिर स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है।
हमें सांसद नगर क्षेत्र के ऐसे स्कूलों की लिस्ट तैयार करनी है, जहां शौचालय निर्माण की आवश्यकता है। लिस्ट तैयार हो चुकी है। अब इसे डीएम के पास भेजा जाएगा।
- अरविंद पाल, जिला निर्माण समन्वयक , सर्व शिक्षा अभियान