-सर्राफ को बातों में फंसाकर बॉक्स से निकाल लिए जेवर
-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए ठगों की पुलिस ने शुरू की तलाश
BAREILLY :
शहर में ठगों का गैंग सक्रिय है। शातिर ठग एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस न तो ठगों तक पहुंच पा रही है और न ही वारदातों का खुलासा कर पा रही है। कभी पुलिस वाले बनकर चेकिंग के नाम पर तो कभी दुकान के अंदर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब शातिर ठगों ने बारादरी इलाके के एक सर्राफ को निशाना बनाया है। दुकान में पेंडेंट खरीदने के बहाने घुसे शातिर ठगों ने सर्राफ को बातों में उलझाकर करीब दो लाख के जेवर पार दिए। ठगे जाने का सर्राफ को पता चला तो उसने सीसीटीवी फुटेज देखीं तो दोनों शातिर फुटेज में कैद मिले। सैटरडे रात को सर्राफ ने तहरीर दे दी तो पुलिस ने संडे को केस दर्ज कर ली है।
पेशगी दी फिर वापस नहीं आया
बारादरी के रोहली टोला निवासी मुकेश वर्मा सर्राफा व्यापारी हैं। उनकी मुन्ना खां का नीम के पास खुशबू ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। 21 मार्च को वह दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान एक शातिर आया और 4 ग्राम सोने का पेंडेंट दिखाने को कहा। उन्होंने 4 ग्राम का पेंडेंट न होने की बात करते हुए बताया कि उनके पास ढाई ग्राम का ही पेंडेंट है। इस पर युवक ने ढाई ग्राम वाल पेंडेंट दिखाने को कहा। इस दौरान उन्होंने गहनों का डिब्बा निकाला और एक पेंडेंट देखने को दिया। वह पेंडेंट देख ही रहा था कि उसी दौरान दूसरा व्यक्ति आया और किसी का पता पूछने लगा। इस बीच पेंडेंट देख रहे युवक ने पास रखे डिब्बे में हाथ डाला तो उन्होंने उसे मना किया, जिसके बाद पता पूछने वाला युवक चला गया। पेंडेंट देखने के दौरान बातों ही बातों ने शातिर ने डिब्बे में फिर हाथ डालकर सामान निकाला तो मुकेश ने उसे फिर टोक दिया। इतने में शातिर ने कहा कि एक पेंडेंट पसंद है। दाम पूछने के बाद उसने पांच सौ रुपए पेशगी दी और कुछ देर में बाकी रुपए लेकर आने की बात कहकर चला गया। काफी देर इंतजार के बाद युवक नहीं लौटा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने जेवर का डिब्बा चेक किया तो उसमें रखे लगभग 60 ग्राम सोने के जेवर गायब थे। इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कीं तो ठगी का पता लगा। घटना के दस दिन बाद सैटरडे देर रात मुकेश थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी। दोपहर को पुलिस सर्राफ की दुकान पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखीं।