बरेली (ब्यूरो)। करवाचौथ का त्योहार भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है खासकर महिलाओं के लिए इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती है। इसी के साथ ज्वेलरी का बाजार भी इस अवसर लेडीज से हरा भरा रहता है। इस त्योहार के दौरान ज्वेलरी की ज्यादा डिमांड रहती है सोने, चांदी और हीरे की ज्वेलरी के साथ-साथ आर्टिफिशियल कलेक्शन भी बाजार में उपलब्ध है। महिलाएं सुहाग के श्रृंगार के लिए चूडिय़ां, बिछुए, नथ, मंगलसूत्र, और डिजाईनर गले के किए सैट चुनती है। लेकिन इस साल कई ब्रांड्स ने न्यू खास कलेक्शन मार्केट में उपलब्ध हैं, जो करवाचौथ की थीम के अनुसार डिजाइन किए गए है।

ज्वेलरी का नया ट्रेंड
महिलाएं इस दिन अपने लुक को खास बनाने के लिए अपनी पसंदीदा ज्वेलरी के साथ पारंपरिक पहनावा भी पहनती है। इसके चलते ज्वेलरी मार्केट में न केवल बिक्री में इजाफा होता है बल्कि नए डिजाइन और ट्रेंड भी खूब है। इस तरह करवाचौथ पर ज्वेलरी का मार्केट एक नई रौनक और उमंग के साथ सजता है। जो न केवल शॉप कीपर्स के लिए अच्छा होता है बल्कि महिलाओं के लिए भी अपने खास दिन को और खास बनाने का एक माध्यम बनता है।

आर्टीफिशयल ज्वेलरी की बहार
शहर में स्थित राजेन्द्र नगर में आटिीफशयल ज्वेलरी से बाजार जगमगा रहा है जिससे मार्केट में भीड़ भी काफी है। शॉप कीपर्स ने बताया कि करवाचौथ के त्योहार पर न्यू ज्वेलरी का लान्च की गई है बताते है कि वैसे तो हर बार कुछ न कुछ नया आता है लेकिन इस बार ज्वेलरी में काफी डिजाइन ट्रेंड में आई है जैसे एडी, पोलकी, क्रिस्टल, फैन्सी स्टोन सैट, जयपुरी सेट्स और कुन्दन लेडीज को भी नया कलेक्शन काफी पसंद आ रहा है।

आक्सिडाइस ज्वेलरी बना लेडीज की पसंद:
जंहा सोने, चांदी और हीरे पर महंगाई की मार है वहीं मार्केट में एक नई ज्वेलरी आई है। जिसे गल्र्स और महिलाओं ने अपनी पसंद बनाया इस ज्वेलरी की खास बात यह है कि यह अटरैक्टिव हाने के साथ आम आदमी के पहुंच में भी है। जो महिलाएं महंगाई के कारण सोना या चांदी नही लेे पाती है उनके लिए यह बहुत अच्छा ऑपशन है कि वह भी अपने दिन को और बेहतर बना सकती है।

चोकर नैक की भी डिमांड:
फेस्टिव सीजन के दौरान हर वर्ष ट्रेंड में कुछ न कुछ नया आता है वैसे ही इस बार भी मार्केट में 1 ग्राम गोल्ड के नाम से ज्वेलरी लॉच की गई है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। दुकानदारों की माने तो यह ज्वेलरी सोने की तरह ही दिखती है लेकिन सस्ती काफी है। सोने जैसी दिखने वाली ज्वेलरी से खुद को निखार सकती है। बताते है कि इस ज्वेलरी को गल्र्स और न्यूली मैरिड कपल भी काफी पसंद कर रहे है। मार्केट में इसकी डिमांड भी आ रही है शॉप कीपर की माने तो पिछले कुछ वर्षों में साने से ज्यादा आर्टीफिसयल की डिमांड बड़ी है।

दुकानदारों की बात

मै पिछले 8 वर्षों से अपनी ज्वेलरी की दुकान लगा रहा हूं और हर साल ट्रेंड में बहुत कुछ मार्केट में नया आता है। मेरे यहां हर तरह की डिजाइन उपलब्ध है।
राजू मौर्य:

35 वर्षें से मेरा परिवार यही काम कर रहा है पहले मेरे ससुर इस शॉप पर बैठते थे लेकिन पिछले 15 सालों से मैं सब सम्भाल रही हूं हमारे यहां सीजन के हिसाब से और हर त्योहार के हिसाब से कस्टुमर्स को सामान मिलता है।
दयादानी:

मेरे यहां हर वैराइटी की आर्टीफिसयल ज्वेलरी कस्टूमर्स को मिलती है मै ग्राहक के डिमांड पर ही कलेक्शन रखती हूं मैं 15 वर्षें से यही काम कर रही हूं और मेरे यहां पोलका, जयपुरी, कुन्दन जैसी कई वैराइटी में चोकर नैक भी उपलब्ध है।
स्वाती: