7 अप्रैल को ऑफलाइन टेस्ट

इस बार इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए पूरी टेस्ट प्रक्रिया को चेंज कर दिया गया है। पहले जेईई मेन एग्जाम ऑर्गनाइज किया जाएगा, जिसके टॉप मेरिट के 1,50,000 स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस में अपीयर होने का अवसर दिया जाएगा। जेईई मेन की मेरिट बोर्ड और इंट्रेंस एग्जाम के माक्र्स के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसमें 60 परसेंट इंट्रेंस एग्जाम और 40 परसेंट बोर्ड एग्जाम्स के माक्र्स काउंट किए जाएंगे। वहीं जेईई एडवांस एग्जाम के जरिए आईआईटी में एडमिशन दिया जाएगा। जेईई मेन पेन-पेपर टेस्ट इंट्रेंस एग्जाम 7 अप्रैल को होगा। वहीं ऑनलाइन एग्जाम 8 से 25 अप्रैल तक ऑर्गनाइज किया जाएगा।

वेबसाइट से कर सकते हैं चेक

बोर्ड ने जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके सभी कैंडीडेट्स को अपना फॉर्म वैरीफाई करने की परमीशन दी है। कैंडीडेट्स वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाकर अपने फॉर्म को चेक कर सकते हैं। 15 से 24 जनवरी तक कैंडीडेट्स को फॉर्म वैरीफाई करने का अवसर दिया है।

भेजना होगा कंफर्मेशन पेज

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोई गलती हो या फिर वह इनकम्प्लीट फिल किया गया हो, कैंडीडेट्स उसे सही कर सकते हैं। उसके बाद कैंडीडेट्स को करेक्शन स्लिप और पूर्व में भेजी गई कंफरमेशन पेज को 31 जनवरी तक बोर्ड ऑफिस भेजनी होगी। डाक द्वारा कैंडीडेट्स करेक्शन स्लिप और कंफरमेशन पेज, दी एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, जेईई मेन सेक्रेटीरिएट, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, पीएस -1-2 इंस्टीट्यूशनल एरिया, आई पी एक्सटेंशन, पटपडग़ंज, दिल्ली-92 एड्रेस पर भेज सकते हैं।

इसे नहीं कर सकते चेंज

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में एक बार इंट्रेंस टेस्ट के लिए सिटी और मोड का नाम मेंशन कर दिया है तो उसे चेंज नहीं कर सकते। कैंडीडेट्स ने पेन पेपर टेस्ट और ऑनलाइन एग्जाम में से किसी एक मोड का ऑप्शन भरा तो वह अब उसे चेंज नहीं कर सकते। वहीं टेस्ट देने के लिए पहले जो एग्जामिनेशन सेंटर्स की सिटी का नाम मेंशन कर चुके हैं, उसे भी चेंज नहीं कर सकते।