एआईईईई बना जेईई मेन
नए प्रोसीजर के एआईईईई एंट्रेंस एग्जाम को बदलकर जेईई मेन कर दिया गया है। इसके तहत एनआईटी, आईआईआईटी और सभी सेंट्रली फंडेड टेक्निकली इंस्टीट्यूशंस समेत दूसरे अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजेज में एडमीशन दिया जाता है। वहीं आईआईटी जेईई को बदलकर जेईई एडवांस कर दिया गया है। इसके तहत देश के सभी आईआईटी समेत आईएसएम धनबाद में एडमिशन दिया जाता है।
दो मोड में होंगे एग्जाम
जेईई मेन एग्जाम ऑफलाइन पेन एंड पेपर टेस्ट और ऑनलाइन कम्प्यूटर बेज्ड होंगे। कैंडीडेट्स अपनी सुविधा के अनुसार दोनों में किसी एक मोड को चूज कर सकते हैं। दोनों ही स्थिति में दो पेपर के एग्जाम होंगे। पेपर फस्र्ट इंजीनियरिंग के सभी यूजी कोर्सेज के लिए होगा और पेपर सेकेंड केवल बीआर्क व बी प्लानिंग कोर्स में एडमिशन के लिए है। पेपर सेकेंड केवल पेन एंड पेपर टेस्ट मोड में ही कंडक्ट होगा। पेन एंड पेपर टेस्ट के दोनों पेपर 7 अप्रैल को कंडक्ट होंगे। वहीं ऑनलाइन के दोनों पेपर 8 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कंडक्ट किए जाएंगे। दोनों एग्जाम का ड्यूरेशन 3-3 घंटे का होगा।
गल्र्स की फीस में छूट
जेईई मेन में अप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए गल्र्स कैंडीडेट्स को विशेष रियायत दी गई है। उन्हें निर्धारित फीस में 50 परसेंट की छूट दी गई है। जेईई के दोनों पेपर में से किसी एक पेपर के लिए पेन एंड पेपर के तहत आवेदन करने के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी में ब्वॉयज कैंडीडेट्स की फीस 800 और एससी व एसटी के लिए 400 रुपए निर्धारित है। वहीं ऑनलाइन एग्जाम के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी में ब्वॉयज कैंडीडेट्स की फीस 500 और एससी व एसटी कैंडीडेट्स की फीस 250 रुपए है। जनरल व ओबीसी गल्र्स कैंडीडेट्स की फीस 50 परसेंट लेस है, जबकि एससी व एसटी गल्र्स को ब्वॉयज के बराबर ही फीस देनी होगी। जेईई के दोनों पेपर के लिए पेन एंड पेपर के तहत आवेदन करने के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी में ब्वॉयज कैंडीडेट्स की फीस 1,400 रुपए और एससी व एसटी कैंडीडेट्स की फीस 700 रुपए है। दोनों पेपर के ऑनलाइन एग्जाम के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी में ब्वॉयज कैंडीडेट्स की फीस 1,100 और एससी व एसटी कैंडीडेट्स की फीस 500 रुपए है। जनरल व ओबीसी गल्र्स कैंडीडेट्स की फीस ब्वॉयज से 50 परसेंट कम है।
आवेदन15 दिसम्बर तक
जेईई मेन के लिए ऑनलाइन अप्लिकेशन भरने की प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है। फॉर्म केवल ऑनलाइन ही जारी हुए हैं। जो 15 दिसम्बर तक भरे जाएंगे। कैंडीडेट्स वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर लॉग इन कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एलिजबिलिटी समेत एंट्रेंस टेस्ट के रिलेटेड सभी इंफॉर्मेशन वेबसाइट पर दी गई है।