- जेई संगठन की स्ट्राइक ट्यूजडे को भी रही जारी
- मांगे पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी
BAREILLY: बिजली विभाग के जेई संगठन की स्ट्राइक ट्यूजडे को भी जारी रही। अपनी मांगों को लेकर बिजली विभाग के जेई पिछले म् दिनों से स्ट्राइक पर चल रहे हैं। स्ट्राइक के चलते बिजली सप्लाई्र व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। लाइन में खराबी आने पर समस्या दूर नहीं हो पा रही है। जेई संगठन ने ये चेतावनी दी है कि जेई संवर्ग का अगर प्रारंभिक पे ग्रेड ब्800 रुपए नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में सामूहिक भूख हड़ताल की जाएगी।
ख् को भूख हड़ताल
मांगे पूरी नहीं होने के स्थिति में जेई संगठन ख् अक्टूबर को क्00 घंटे के लिए भूख हड़ताल करेंगे। संगठन के लोगों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक स्ट्राइक जारी रहेगी। वहीं दूसरी ओर फेस्टिव सीजन में जेई संगठन का स्ट्राइक पर जाना विभाग के ऑफिसर्स के चिंता का विषय बना हुआ है। लाइन में खराबी आने पर एसडीओ, एक्सईएन को मशक्कत करनी पड़ रही है।
नहीं उठाया फोन
चीफ इंजीनियर पीके गुप्ता के ऑफिस के सामने डेरा जमाए सभी जेई ने एक भी फोन रिसीव नहीं किया। जबकि बिजली रिलेटेड प्रॉब्लम्स आने पर लोग जेई को फोन पूरे दिन घुमाते हैं। थक-हार कर लोग अपनी समस्याओं से चीफ और एसई को अवगत कराया। मगर इसके बाद भी कोई खास फायदा नहीं हुआ।